पिकअप व ट्रैक्टर (Tractor) ट्रॉली में हुई जबरदस्त भिड़ंत

A tremendous collision took place in pickup and tractor trolley
A tremendous collision took place in pickup and tractor trolley
  • दोनों वाहनों के चालक हुए घायल.

चौमूं ( जयपुर)। थाना क्षेत्र के एनएच 52 बाईपास स्थित भोजलावा कट के पास मंगलवार सुबह एक पिक अप व ट्रैक्टर (Tractor) ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए जिनको इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन गनीमत रही कि कोई जान की हानि नहीं हुई। वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 बाईपास स्थित भोजलावा कट के पास एक पिकअप व पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों वाहन एक दूसरे में बुरी तरह फंस गए। यही नहीं दोनों वाहनों में टक्कर से ट्रैक्टर (Tractor) की ट्रॉली में भरें पत्थर सड़क पर दूर तक जा बिखरे। वही दोनों वाहनों के चालकों के चोटे भी आई जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के द्वारा निजी अस्पताल ले जाया गया । घटना की सूचना लगते ही चौमूं थाना पुलिस व टोल प्रशासन भी मौके पर पहुंचे । मौके पर पहुंचे टोल प्रशासन ने दोनों वाहनों व सड़क पर बिखरे पत्थरों को सड़क के एक तरफ करवाया । जिससे राजमार्ग पर यातायात बाधित ना हो।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *