- सट्टा सामग्री के साथ कुल 5780 रूपये नगद जब्त.
जयपुर । राजधानी के चौमूं थाना पुलिस ने लॉटरी पर खाईवाली करते दो सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । पुलिस ने सटोरियों (Bookies) के कब्जे से ₹5780 नगद व पर्चियां भी बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शनिवार को चौमूं थाने में जिला मुखबिर खास द्वारा टेम्पोट्रेक्स स्टेण्ड चौमूं के पास लॉटरी पर सट्टा लगाने की सूचना प्राप्त हुई । स्त्रियों के द्वारा रूपये दाव पर लगाकर खाईवाली करने की लगातार मिल रही शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिये अति. पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत को विशेष दिशा निर्देश दिये गये व थानाधिकारी चौमूं हेमराज सिंह के नेतृत्व में आदित्य पूनियां( प्रो. आरपीएस), मामराज सउनि, विनोद कानि. व गोकुलचन्द कानि. की टीम गठित कर सटोरियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के दिशानिर्देश दिये गये।
जिस पर टीम द्वारा टेम्पोट्रेक्स स्टेण्ड चौमूं के पास सटोरियो (Bookies) के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुये शेरखान पुत्र राहतआलम, जाति मुसलमान, उम्र 22 साल, निवासी वार्ड नम्बर 28, इमाम चौक, पठानों का मोहल्ला, चौमूं, थाना चौमूं, जिला जयपुर व फिरोज खान पुत्र शौकत खान, जाति पठान मुसलमान ,उम 29 साल, निवासी वार्ड नम्बर 28, इमाम चौक, पठानों का मोहल्ला, चौमूं, थाना चौमू, जिला जयपुर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने सटोरियों से सट्टा रकम कुल 5780 रूपये मय सट्टा उपकरण, सट्टा पर्चीयां भी जब्त की है। पुलिस ने सटोरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।