जयपुर। शुक्रवार को शासन सचिवालय (Secretariat) में वीसी के माध्यम से विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों (Recruitments) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन कुमार आर्य ने की। मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य (Chief Secretary Niranjan Kumar Arya) ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया की समय सीमा तय करें और वर्क प्लान बनाकर उसके अनुसार कार्य करें, जिससे तय समय में भर्तियां पूरी हों।
उन्होंने कहा कि विभाग न केवल लम्बित भर्तियों को शीघ्र पूरा करें, बल्कि इस वर्ष की बजट घोषणा की भर्तियों के लिए भी फ्रेम वर्क तैयार करें। उन्होंने कहा कि भर्तियों (Recruitments) के लिए सम्बन्धित विभाग, कार्मिक विभाग (Personnel Department) एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) तथा कर्मचारी चयन बोर्ड आपस में समन्वय कर जल्द से जल्द चयन और नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें।
मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने कहा कि किसी भी विभाग द्वारा भर्ती की अभ्यर्थना भेजे जाने के बाद परीक्षा आयोजित होने एवं परिणाम जारी होने में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिये। उन्होंने कहा कि विभागों के साथ साथ आरपीएससी (RPSC) तथा आरएसएसबी (RSSB) भी अपने स्तर पर भर्तियों को लम्बित नहीं रहने दें तथा कैलेंडर के हिसाब से समय पर भर्तियां पूरी करें। मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले और भर्तियों की प्रक्रिया किसी भी स्तर पर लंबित नहीं रहे।
मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने कहा कि भर्तियों के कोर्ट में अटकने के कारण कई बार अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। विभाग द्वारा न्यायिक प्रक्रिया के कारण रुकी हुई भर्तियों के प्रकरणों में संबंधित विभाग द्वारा न्यायालय में अपना पक्ष प्रभावी तरीके से रखा जाना चाहिये तथा कम से कम अतिरिक्त महाधिवक्ता द्वारा न्यायालय में पैरवी की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिन भर्तियों के विषय में न्यायालयों में प्रकरण लम्बित हैं, उनको शीघ्रता से निस्तारित करवाने के लिए विभागों के सचिव अपने स्तर से प्रयास करें।
आर्य ने राज. लोक सेवा आयोग की सचिव सुश्री शुभम चौधरी तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के सचिव से भी कहा कि वे उनके स्तर पर लम्बित भर्तियों की प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा करें। मुख्य सचिव के साथ बैठक में कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमन्त कुमार गेरा उपस्थित थे।
बैठक में वीसी के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सुधांश पंत, प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग श्री भास्कर सावंत, उर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव जलसंसाधन विभाग नवीन महाजन, शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग वैभव गालरिया, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा, शासन सचिव, पंचायती राज श्रीमती मंजू राजपाल, शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एनएलमीणा, श्रम, रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता विभाग शासन सचिव नीरज के पवन, शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिद्दार्थ महाजन एवं अन्य संबंधित विभागों के सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।