खण्डेलवाल वैश्य समाज महिला मण्डल ने अस्पताल को व्हील चैयर भेंट की

खण्डेलवाल वैश्य समाज (Khandelwal Vaish Samaj) महिला मण्डल की महिलाओं ने आगे आकर मरीजों की सुविधा के लिऐ अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) को एक व्हील चेयर भेंट की है।
खण्डेलवाल वैश्य समाज (Khandelwal Vaishay Samaj) महिला मण्डल की महिलाओं ने आगे आकर मरीजों की सुविधा के लिऐ अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) को एक व्हील चेयर भेंट की है।

जयपुर/रेनवाल (विष्णु जाखोटिया)। खण्डेलवाल वैश्य समाज (Khandelwal Vaishay Samaj) महिला मण्डल की महिलाओं ने आगे आकर मरीजों की सुविधा के लिऐ अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) को एक व्हील चेयर भेंट की है। कोरोना काल के विकट समय को देखते हुये हर व्यक्ति के मन में यह विचार आ रहा है कि अस्पताल में सुविधा बढे जिससे सभी मरीजो को राहत मिल सके। अस्पतालों की स्थिति सुधारने एवं मूलभूत सुविधाऐ बढाने के लिए हर व्यक्ति आगे आकर अपना यथा संभव सहयोग कर रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस भामाशाह रुपी सहयोग की कडी में अब महिलाऐ भी आगे आई है। इसी कड़ी में खण्डेलवाल वैश्य समाज (Khandelwal Vaishay Samaj) महिला मण्डल की महिलाओं ने आगे आकर मरीजों की सुविधा के लिऐ अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) को एक व्हील चेयर भेंट की है।

इस मौके पर खण्डेलवाल वैश्य समाज (Khandelwal Vaishay Samaj) महिला मण्डल की सदस्या निर्मला घीया ने बताया कि मरीजो की सुविधाओ के लिऐ महिला मण्डल की वरिष्ठ सदस्या सुशीला रावत के नेतृत्व में आज कस्बे के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक व्हील चेयर भेंट की गई।

इस मौके पर राजकीय स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के डाँ.राजेन्द्र कुमावत को व्हील चेयर भेंट करते हुये सुशीला रावत,निर्मला घीया,ऊषा खुटेटा,शशि खण्डेलवाल,त्रिवेणी खुटेटा,तारा बंब,अनीता खुटेटा,अंजु खुटेटा,मीना खुटेटा, सरिता खुटेटा,सरोज रावत के साथ-साथ खण्डेलवाल वैश्य महिला मण्डल (Khandelwal Mahila Mandal) की सभी सदस्यो ने अस्पताल प्रशासन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर डाँ. राजेन्द्र कुमावत ने खण्डेलवाल महिला मण्डल (Khandelwal Mahila Mandal) की सभी सदस्यो के साथ खण्डेलवाल वैश्य समाज (Khandelwal Vaishay Samaj) के वरिष्ठ सदस्य सतीश घीया एवम् प्रेरक सेवानिवृत्त कम्पाउण्डर कृष्णगोपाल शर्मा का भी आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व महिला मण्डल की सदस्यो द्वारा मरीजो को फल वितरित करते हुये मरीजो का हाल-चाल जानने का कार्य भी किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *