
जयपुर। पानी की मांग को लेकर आज चौमूं नगरपालिका ( Chomu Municipality) के वार्ड नंबर 31 की महिलाओं ने नगरपालिका (Municipality) में कार्यवाहक ईओ का घेराव कर हंगामा किया। हंगामे के दौरान महिलाओ ने कार्यवाहक ईओ को खूब खरी खोटी सुनाई।
भले ही हाल ही में नगरपालिका (Municipality) में कांग्रेस (Congress) बोर्ड के एक साल के कार्यकाल को एक साल बेमिसाल के नाम से मनाया गया हो लेकिन आये दिन उठ रही जनसमस्याओं के चलते इसे बेमिसाल का नाम देना बेमानी ही होगा। नगरपालिका के खिलाफ कही कचरे को लेकर , कही लाइट की समस्या तो कही पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहे है।


वार्ड नंबर 31 की महिलाओं ने आज नगरपालिका (Municipality) में खूब हंगामा किया। महिलाओं ने कार्यवाहक ईओ लोकेश सैनी को खूब खरी खोटी सुनाई। सैनी समस्या के हल का आश्वासन दिया लेकिन महिलाएं चैयरमैन को बुलाने पर अड़ गयी। महिलाओं के काफी देर तक हंगामे के चौमूं थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची और पुलिस (Police) ने महिलाओ से समझाइस की।
वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र चौधरी भी नगरपालिका (Municipality) पहुंचे और कार्यवाहक ईओ लोकेश सैनी को महिलाओं को संतुष्ट पूर्ण जवाब देने के लिए कहा लेकिन ईओ उनसब को चेयरमैन के पास जाने के लिए कहते रहे।
पानी की समस्या को लेकर नगरपालिका (Municipality) में कई बार आ चुके है:
हंगामा कर रही महिलाओं का कहना है कि वो पानी की समस्या को लेकर नगरपालिका (Municipality) कई बार आ गई लेकिन समस्या का आज तक समाधान नहीं हुआ। महिलाओं का कहना था कि वे इन सर्दियों में भी 400 रुपयों में पानी का टैंकर मंगवाकर काम चला रही है। उन्होंने कहा कि सब वार्डो में पानी की लाइन डाली जा रही है लेकिन वार्ड नम्बर 31 में नहीं डाली जा रही है।
महिलाओ के साथ आए पार्षद किरण योगी प्रतिनिधि संजय योगी का कहना है कि तीन फाइल पास होने के बाद भी रोकी जा रही है। उन्होंने कहा कि ईओ लोकेश सैनी कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे रहे है। उधर महिलाओ ने 26 जनवरी को सुबह नगरपालिका (Municipality) में आकर चेयरमैन से मिलने की योजना बनाई है।