
बांसवाड़ा। माही महोत्सव (Mahi Mahotsav) के उपलक्ष्य में दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं (competitions) आयोजन किया गया। इस मौके पर रन फॉर माही (Run for Mahi) दौड भी आयोजित हुई जिसे गांधीमूर्ति से संभागीय आयुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ की तथा खिलाडियों के साथ स्वयं संभागीय आयुक्त ने खिलाडियों का हौसला बढ़ाया।
यह दौड़ डायलाब हनुमान मंदिर परिसर जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले बालक/बालिका खिलाडियों को संभागीय आयुक्त के के हाथों पारितोषिक वितरित किये गये ।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाकलक्टर अभिषेक गोयल, उपखण्ड अधिकारी गोपाल बंजारा, नगरपरिषद आयुक्त सैहुल शैख, तहसीलदार बांसवाडा, जिला रसद अधिकारी हजारीलाल अलोरिया, समाजसेवी विकेश मेहता, सीओ स्काउट दिपेश शर्मा तथा जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लेकर रन फॉर माही (Mahi Mahotsav) को सफल बनाया। दिनमें खेल स्टेडियम में विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया जिसका समापन खेल स्टेडियम में किया गया समापन अवसर पर विजेता,उपविजेता खिलाडियों को अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आश्रय सेवासस्ंथान के संस्थापक नरोत्म पण्ड्या ने अपनी टीम के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ मटका दौड के लिये संस्थान की ओर से मटके भी उपलब्ध करवाए। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये शिक्षा विभाग के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक व्याख्याता राकेश शुक्ला, निशा भावसार, अनिल शर्मा, सुनिल कश्यप, लालसिंह गरासिया, अचल मालोत, राजेन्द्र गरासिया, विरेन्द्र सिंह तंवर, शैलेष पंण्दा, वीर सिंह, सुरेश खडिया, आदि ने ंसहयोग प्रदान किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
बालिका वर्ग की मटका दौड़ में मंशा डिंडोर ने प्रथम, पायल चरपोटा ने द्वितीय व प्रमिला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग की मेहंदी प्रतियोगिता में मदीहा, आरती चौहान व पायल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, बालिका वर्ग की रन फॉर माही में लक्ष्मी आमलियार, मोनिका, चरपोटा, बालक वर्ग में अरविन्द मईड़ा, सुमित मईड़ा, व नितेश, बालिका वर्ग की तीरंदाजी में मानवी, लाखी त्रिवेदी व परिधि, बालक वर्ग की तीरंदाजी में मनोज, नितेश व अशोक के क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग की रस्सी कसी में नूतन विद्यालय ने प्रथम व बड़गांव ने दूसरा तथा बालक वर्ग में तीरंदाजी अकादमी ने प्रथम व लोधा खेल छात्रावास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह बालिका वर्ग की कुर्सी दौड़ में सीमा मईड़ा, प्रमिला व सानिया, बालक वर्ग में भवेश रावल,संस्कार व अशोक डामोर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग की सत्तोलिया प्रतियोगिता में बालिका हॉस्टल ने प्रथम व खान्दू कॉलोनी ने द्वितीय तथा बालक वर्ग में तीरदंाजी अकादमी ने प्रथम व नूतन विद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।