11 और 12 अगस्त को होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन, जिलेभर के युवा दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय परिसर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव (District Level Youth Festival) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय परिसर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव (District Level Youth Festival) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

प्रतापगढ़ । जिला कलक्टर (District Collector) डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय (Mini Secretariat) परिसर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव (District Level Youth Festival) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय युवा महोत्सव से संबंधित पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गई व प्रभारियों की नियुक्ति की गई।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान (Rajasthan) के युवाओं को मौका देने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने और राज्य की दुर्लभ और लुप्त कला एवं संस्कृति के संवर्धन, संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य भर में राजस्थान युवा महोत्सव (Rajasthan Youth Festival) का आयोजन किया जा रहा है। ज़िला कलक्टर यादव ने अधिकारियों से व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

युवाओं को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर:

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीक ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव (District Level Youth Festival) का आयोजन 11 व 12 अगस्त को किया जाएगा और युवा महोत्सव में 15 से 29 साल के युवा भाग लेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ब्लॉक स्तर पर 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा चुका है जिसमें लगभग 23 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

उन्होंने बताया कि वे युवा जिन्हें ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुए हैं वे जिला स्तरीय युवा महोत्सव (District Level Youth Festival) में भाग लेंगे व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा 20 अगस्त से 22 अगस्त के मध्य आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। महोत्सव में आयोजित होने वाली 23 तरह की प्रतियोगिताओं में तीन सामूहिक प्रतियोगिता व लगभग बीस एकल प्रतियोगिताएं है।

उन्होंने बताया कि जो प्रतियोगिताएं ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गई थी वही प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर भी आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव (District Level Youth Festival) में लोक नृत्य, नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, आशुभाषण, चित्रकला, दुर्लभ कला से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहन श्याम, एसीपी अशोक कुमार मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, आईसीडीएस के उपनिदेशक संगीता कुमारी, स्काउट गाइड सीईओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *