जयपुरिया अस्पताल में आमजन को अब और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी, जिला कलेक्टर ने दी विकास कार्यों को मंजूरी

राजधानी के जयपुरिया अस्पताल (Jaipuria Hospital)  में आमजन को अब और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होगी।
राजधानी के जयपुरिया अस्पताल (Jaipuria Hospital) में आमजन को अब और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होगी।

जयपुर। राजधानी के जयपुरिया अस्पताल (Jaipuria Hospital) में आमजन को अब और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया होगी। चिकित्सालय में संचालित मेडिकल रिलीफ सोसायटी (Medical Relief Society) से लेबर रूम, लेक्चर थियेटर, सीवरेज लाइन, मोर्चरी का नवीनीकरण, रंग-रोगन, स्पीच थेरेपी कक्ष इत्यादि कार्य करवाए जाने की सहमति प्रदान की गई। यह कहना है जयपुर जिला कलेक्टर (Jaipur District Collector) प्रकाश राजपुरोहित का।

कलक्टर ने शनिवार को राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय (Jaipuria Hospital) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा के सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया साथ ही विभिन्न वार्डों एवं ओपीडी में संचालित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) बाबूलाल मीणा भी मौजूद रहे।

इस दौरान कलेक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से भी संवाद कर फीडबैक लिया। इसके बाद उन्होंने चिकित्सालय (Jaipuria Hospital) में तैयार हो रहे अत्याधुनिक दो मंजिला ट्रोमा सेंटर के साथ-साथ नवनिर्मित भामाशाह एवं लैब काउंटर का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के बाद अधीक्षक कक्ष में कलेक्टर ने मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक ली। जिसमें विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रस्तुत लगभग सभी महत्वपूर्ण बिंदुओ पर सहमति प्रदान करते हुए कलेक्टर ने चिकित्सालय में संचालित मेडिकल रिलीफ सोसायटी से विकास कार्य के साथ चिकित्सालय को सुचारू रूप से संचालन हेतु 30 सुरक्षा गार्ड, 40 वार्ड बॉय, 5 कंप्यूटर ऑपरेटर सहित दो वेल्डर पदों की अतिरिक्त स्वीकृति भी प्रदान की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *