![The News World 24 पशुपालन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सम्पूर्ण देश में 14 से 22 जनवरी तक देशव्यापी स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) चलाया जा रहा है।](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2024/01/mandir-purskrit-14-01-2024.jpg)
जयपुर। अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को हो रहे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Pran Pratistha Mahotsav) को लेकर राजस्थान के देवस्थान विभाग (Devasthan Department) ने प्रदेश के मंदिरों में आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसकी शुरुआत रविवार को जयपुर स्थित श्री रामचन्द्र जी के मंदिर से पशुपालन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री (Animal Husbandry and Devsthan Department Minister) जोराराम कुमावत, सांसद सी.पी.जोशी एवं स्थानीय विधायक बालमुकन्दाचार्य (MLA Balmukandacharya) ने की। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पशुपालन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सम्पूर्ण देश में 14 से 22 जनवरी तक देशव्यापी स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) चलाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलाये जा रहे “अयोध्या में विराजेंगे श्री राम, स्वच्छ होंगे सभी मंदिर और धाम“ के तहत इस स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign) की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सभी मंदिरों को सजावट और साफ-सफाई के लिए दस-दस हजार रुपये की राशि दी जा रही है। कुमावत ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर उन्होंने आमजन से अपील भी की है कि स्वच्छता के लिए प्रतिदिन 2 से 3 घंटे का श्रमदान अवश्य करें।
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
![](https://thenewsworld24.com/wp-content/uploads/2023/06/Jems-parlour-Ad-June-23-Sewing-and-Mehndi.gif)
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कुमावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देवस्थान विभाग के मंदिरों में विभाग की ओर से राज्य भर के समस्त राजकीय मंदिरों में विशेष सजावट सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को इस संबंध में राजकीय और गैर राजकीय मंदिरों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
देवस्थान मंत्री ने बताया कि प्रदेश में मंदिर की श्रेष्ठ सजावट करने वाली 100 मंदिर समितियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके लिए देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर 21 जनवरी को संबंधित मंदिर के फोटो अपलोड करने होंगे।
इस अवसर पर सांसद सी पी जोशी ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा देश भर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देश भर में मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास के क्षेत्रों में विशेष तौर पर यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय विधायक बालमुकन्दाचार्य जी ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आगामी 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में, सर्वार्थ सिद्धि योग में, रवि पुष्य नक्षत्र में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान का आह्वान किया है।