जयपुर। जिला कलक्टर (District Collector) प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर ग्रामीण क्षेत्र (Jaipur Rural Area) में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) (National Food Security Scheme) के तहत अनुचित रूप से लाभ प्राप्त करने वाले शेष बचे हुए 2 हजार 567 कार्मिकों से वसूली करने के लिये संबंधित उपखण्ड अधिकारियों (Sub-Divisional Officers) को निर्देश प्रदान किये हैं।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत अनुचित लाभ प्राप्त करने वाले सरकारी कार्मिकों को वसूली हेतु नोटिस जारी किये जाएं एवं जारी किये गये नोटिस को तामिल करवायें।
नोटिस तामिल के बाद निर्धारित समयावधि में कार्मिकों द्वारा वसूली योग्य राशि राजकोष में जमा नहीं कराई जाती है तो संबंधित कार्मिकों के कार्यालयाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष को कार्मिक के वेतन से कटौती करने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लिखा जाए।
उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष को लिखे जाने के बाद भी कार्मिकों के द्वारा राशि जमा नहीं करायी जाती है तो बकाया राशि को भू-राजस्व के बकाया की तरह वसूली की कार्यवाही की जाए।