भाजपा की पहली लिस्ट जारी , सांसद दीया कुमारी विद्याधर नगर से उम्मीदवार

बीजेपी (BJP) ने राजस्थान से 41 नामों की घोषणा की है।
बीजेपी (BJP) ने राजस्थान से 41 नामों की घोषणा की है।

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) द्वारा आज कर दिया गया है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ( BJP) ने सोमवार (9 अक्टूबर) को राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट जारी की।

बीजेपी ने राजस्थान से 41 नामों की घोषणा की है। बीजेपी की इस लिस्ट में कई सांसदों (MP,s) को भी मैदान में उतारा गया है। राज्यसभा के सांसद किरोड़ीलाल मीणा को राजस्थान के सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है। सांसद भगीरथ चौधरी को किशनगढ़ से , बाबा बालकनाथ को तिजारा से , नरेंद्र कुमार को मंडावा और देव जी पटेल को सांचोर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जयपुर (Jaipur) जिले के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

राजस्थान की इस लिस्ट में 19 वो सीटें हैं जिनमे बीजेपी (BJP) कभी जीती ही नहीं है। बाकी सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी हार गई थी। वसुंधरा राजे के खास माने जाने वाले नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर बीजेपी ने विद्याधर नगर से दीया कुमारी MP Diya Kumari) को चुनावी मैदान में उतारा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *