चितौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) स्थित हीरा वाटिका में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए महाजनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
2014 में देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार (Prime Minister Modi’s government) उन परिस्थितियों में बनी जब आंतकवाद और भ्रष्टाचार देश में छाया हुआ था भारत में आए दिन आंतकवाद की घटनाएं होती थी और सीरियल बम ब्लास्ट आम बात थी। विकास की दृष्टि से पूर्व की सरकारों का कोई ध्येय नहीं था। विदेशों में भारत सरकार को हेय दृष्टि से देखा जाता था। 2014 में गुजरात मॉडल पर देश की जनता ने विश्वास व्यक्त किया और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया।
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल हॉल में अपने पहले ही भाषण में यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार गांव, गरीब, पीड़ित, वंचित, शोषित वर्ग के कल्याण के लिए होगी। प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के ऐतिहासिक 9 वर्ष पूरे हुए हैं जो सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार ने कई कार्य किए जो पिछले 60 वर्षों में नहीं हुए देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने, सैनिकों का मनोबल बढ़ाने, दुनिया में भारत का वैभव बढ़ाने, शिक्षा, चिकित्सा, रेल कनेक्टिविटी, फाइबर कनेक्टिविटी, युवाओं को रोजगार से जोड़ने जैसे ऐतिहासिक काम इन 9 वर्षों में हुए। केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जाएगा
महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार है जो वर्ष 2018 में झूठ की बुनियाद के आधार पर जीत कर सत्ता में आई उन्होंने कहा था किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे तथा बेरोजगारों को भत्ता देंगे परंतु पिछले 4 सालों में बिजली का पैसा बढ़ाया। चुनावों मे 6 महीनों बचने के बाद जब सता जाती हुई, दिखी तो लोगों को योजनाओं के माध्यम से भ्रमित कर रही है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने कभी कोई योजना बंद नहीं की। यह काम हमारा नहीं है बल्कि कांग्रेस वालों का है। भामाशाह के नाम से उन्हें इतनी नफरत क्यों थी, जो बंद कर दिया। अन्नपूर्णा देवी के नाम से शुरू की गई योजना भी बंद कर दी। उसकी जगह इंदिरा गांधी के नाम से योजना ले आए। इंदिरा गांधी जी का हम और देश भी सम्मान करता हैं, लेकिन अन्नपूर्णा देवी से उन्होंने योजना का नाम ही बदल दिया। भाजपा ने हमेशा योजनाओं को बढ़ाने का काम किया है।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना,धारा 370 की समाप्ति,नागरिकता संशोधन कानून,तीन तलाक,देश की नई संसद और अनाकानेक ऐतिहासिक निर्णय और कार्य इन 9वर्षों में हुए जिनकी कल्पना भी विगत 60वर्षों से सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकारों ने कभी की ही नहीं। किसान सम्मान निधि से प्रतिमाह किसानों के बैंक खाते में सीधे राशि जमा हो जाती है ।
ये केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) का किसानों को अन्नदाता मानकर किया हुआ एक महत्वपूर्ण निर्णय है, आज भारत देश को विश्व पटल पर एक विशिष्ट पहचान मिली है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश जी20 ग्रुप देशों का प्रतिनिधीत्व कर रहा है । ये हम सभी के लिए गौरव का विषय है। देश के युवाओं के लिए मोदी जी ने विभिन्न स्टार्ट अप योजनाओं से उन्हें सेल्फ स्टैंड होने का अवसर दिलाया है। मुद्रा लोन के माध्यम से उन्हें अपने पैरों पर खड़ा रहने का मनोबल प्रदान किया है । महिलाओं को देश की रक्षा में अपनी सेवाएं देने के लिए सेना के भर्ती नियमों में आमूल चूल संशोधन करवाए हैं।
मंच संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने किया। आभार जनसंपर्क महाअभियान के जिला संयोजक मिट्ठू लाल जाट ने व्यक्त किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, ललित ओस्तवाल, चंद्रभान सिंह आक्या, महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक मिट्ठू लाल जाट, सह संयोजक रघु शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, सह मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना, जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह राव उपस्थित थे।