शुद्ध के लिये युद्ध अभियान: सामोद में करीब 2 क्विंटल नकली मावा जब्त, दो मुल्जिम गिरफ्तार

सामोद (Samod) में करीब 2 क्विंटल नकली मावा जब्त, दो  मुल्जिम गिरफ्तार
सामोद (Samod) में करीब 2 क्विंटल नकली मावा जब्त, दो मुल्जिम गिरफ्तार
  • जयपुर ग्रामीण की “शुद्ध के लिये युद्ध अभियान” के तहत प्रभावी बडी कार्यवाही.
  • मिलावटखोरों के विरूद्व डीएसटी टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही.
  • अब तक 18762 लीटर घी, 20365 किलो मावा, 2350 किलो पनीर व 5 वाहन जब्त,31 मुल्जिमों को किया गया गिरफ्तार.

जयपुर । जिला ग्रामीण डीएसटी टीम व सामोद थाना पुलिस (Samod Thana Police) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांव समरपुरा में अवैध रूप से नकली मावा बनाने के कारखाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो क्विंटल नकली मावा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए शुद्ध के लिये युद्ध विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरत लाल मीना तथा वृत्ताधिकारी वृत्त गोविन्दगढ़ संदीप सारस्वत के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना सामोद (Samod) हरवेन्द्र सिंह व डीएसटी टीम प्रभारी हेमराज मीणा द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि डीएसटी टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना सामोद (Samod) के गांव समरपुरा में अवैध रुप से नकली मावा बनाने के कारखाना के खिलाफ कार्यवाही की गई। मुल्जिमानों के कब्जे से करीबन 2 क्विंटल नकली मावा बरामद किया गया। जिसमें दो आरोपियों रामसिंह पुत्र रामकुमार, जाति जाट, निवासी गोलाडा की ढाणी, तन चीथवाडी, थाना सामोद, जिला जयपुर ग्रामीण व धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र रामकुमार, जाति जाट, निवासी गोलाडा की ढाणी, तन चीथवाडी थाना, सामोद जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *