अपराधियों को कुछ घंटों में ही किया गिरफ्तार

Criminals were arrested within few hours
Criminals were arrested within few hours
  • जानलेवा हमले से एक व्यक्ति की मृत्यु.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के नरेना थाना पुलिस (Naraina Police Station) ने जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है। नरेना थाने में 26 सितंबर 2020 को परिवादी मुकेश यादव पुत्र रतन लाल, जाति यादव, उम्र 32 साल, निवासी यादवो की ढाणी, श्रीरामपुरा, थाना नरेना, जिला जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि 25 सितंबर 2020 को अपने खेत में करीबन 8 बजे लाईट का कनेक्शन लेने गया।

जहां पर देवाराम , बोदूराम व अन्य ने सरिये कुल्हाडी व मजबूत लठ्ठ के साथ मेरे उपर जानलेवा हमला किया मेरे पिता रतन लाल, धर्मपत्नी सरिता ,बहन चन्दा, माता बरजी देवी तथा मेरे छोटे भाई की पत्नि सरोज मुझे बचाने आये तो इन्होने मेरे परिवार वालो पर भी हमला किया, जिसकी वजह से मेरे पिताजी के सिर में काफी चोट आई है ओर उनको जयपुर रेफर किया गया है ,मुझे भी सिर और शरीर पर काफी चोट आई है व मेरी बहन के हाथ व सिर पर चोट आई है ये लोग हमको जान से मारने की रंजीश रखते है तथा इनसे हमारी जान को खतरा है की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रतनलाल की एसएमएस अस्पताल जयपुर (SMS Hospital Jaipur) में ईलाज के दौरान 28 सितंबर 2020 को मृत्यु हो गयी।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन क्लीनचिट अभियान के तहत लक्ष्मण दास स्वामी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व देवेन्द्र सिंह, वृताधिकारी, दूदू के सुपरविजन में नरेना थानाधिकारी, रघुवीर सिंह राठौड ने हरिराम हैडकानि.,पुलिस थाना नरैना,प्रभुदयाल, हैडकानि. पुलिस थाना नरैना, वीरमा राम कानि., पुलिस थाना नरैना,बंशीधर कानि.,पुलिस थाना नरैना,भंवरलाल कानि.,पुलिस थाना नरैना,विनोद कुमार कानि., पुलिस थाना नरैना,मूलचंद कानि., पुलिस थाना, नरैना, मंगल सिंह कानि., पुलिस थाना नरैना व आशु सिंह कानि. की एक टीम गठित की।

टीम ने जानलेवा हमला कर गम्भीर चोट पहुंचाने से रतनलाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी देवाराम पुत्र दोलाराम, जाति यादव, निवासी यादवो की ढाणी, तन श्रीरामपुरा, थाना नरैना, जिला जयपुर व कमलेश उर्फ बोदु पुत्र देवाराम, जाति यादव, निवासी यादव की ढाणी, तन श्रीरामपुरा, थाना नरैना, जिला जयपुर को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *