अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही: करीब 75 लाख रूपये बाजार कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब

CID (Crime Branch) राजस्थान, जयपुर ने बगरू थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 75 लाख रूपये बाजार कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal English Liquor) एक 12 चक्का कंटेनर से जब्त की है।
CID (Crime Branch) राजस्थान, जयपुर ने बगरू थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 75 लाख रूपये बाजार कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal English Liquor) एक 12 चक्का कंटेनर से जब्त की है।

जयपुर। सीआईडी (क्राइम ब्रांच) राजस्थान, जयपुर ने आयुक्तालय (Commissionerate) के बगरू थाना (Bagru Police Station) क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 75 लाख रूपये बाजार कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal English Liquor) एक 12 चक्का कंटेनर से जब्त की है। पुलिस (Police) ने कंटेनर से अवैध अंग्रेजी शराब के 575 कार्टून बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (Additional Director General of Police) अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर रविप्रकाश ने बताया कि CID (Crime Branch) जयपुर की टीम द्वारा आज दिनांक 07.01.2022 को उप पुलिस अधीक्षक, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के सुपरविजन में टीम द्वारा जयपुर शहर के बगरू थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक बारह चक्का कंटेनर से हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal Liquor) की 575 पेटियां जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि दिनांक 06.01.2022 की रात को पुलिस निरीक्षक रामसिंह को मुखबीर से सूचना मिलने पर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर (Jaipur) के सुपरविजन में के टीम गठित कर रवाना किया गया।

टीम द्वारा जयपुर आयुक्तालय के बगरू थाना स्टाफ को साथ लेकर स्थानीय टोल प्लाजा पर हरियाणा (Hariyana) नंबर गाडी को रूकवाया गया। ट्रक चालक को नीचे उतारकर कंटेनर में रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई तो कोई संतोषप्रद नहीं दे सका।

टीम द्वारा कंटेनर को खोलकर चेक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal Liquor) की पेटियां मिली जिस पर कंटेनर को पुलिस थाना बगरू पर ले जाकर चालक से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ पर चालक ने बताया कि यह शराब (Illegal Liquor) हरियाणा के चरखीदादरी निवासी नरेश फौजी से लाया है व गुजरात के गांधीधाम लेकर जा रहा था।

गिरफ्तार चालक ने अपना नाम सुखदेव जाट निवासी बीदसर, थाना बलारा, जिला सीकर का रहने वाला है। चालक ने बताया कि वो कई बार इस तरह से अवैध शराब हरियाणा से गुजरात सप्लाई कर चुका है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाना बगरू जयपुर (पश्चिम), आयुक्तालय जयपुर में आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जब्त अवैध अंग्रेजी शराब (Illegal Liquor) की बाजार कीमत 75 लाख रूपये आंकी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *