
जयपुर। जयपुर आयुक्तालय (Jaipur Commissionerate) के जयपुर पश्चिम (Jaipur West) के चौमूं थाना (Choumu police station) क्षेत्र में गुरूवार को एक महिला की दिन दहाड़े हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या (Murder) की खबर सुनते ही आस पास के इलाके में दहशत फ़ैल गई।
कस्बे के अशोक विहार में अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े एक चिकित्सक के मकान को लूट के इरादे से निशाना बनाया। अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसकर वहां मौजूद महिला का मर्डर (Murder) कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।


इधर मामले की सूचना मिलने पर एसीपी (ACP) राजेंद्र निर्वाण, थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर पुलिस जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे । पुलिस द्वारा घटना की आला अधिकारियों को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही जयपुर वेस्ट डीसीपी (DCP) प्रदीप मोहन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
वही साक्ष्य जुटाने के लिए FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है । फिलहाल पुलिस (Police) सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है । जानकारी के मुताबिक घर में सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
घटना की जानकारी लगते ही विधायक रामलाल शर्मा , पूर्व विधायक भगवन सहाय सैनी,नगरपालिका चेयरमैन विष्णु सैनी सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।