- पत्नी से अवैध संबंध की शंका पर की हत्या (Murder).
- कई दिनो से बना रहा था मर्डर की योजना.
- सिर पर भारी पत्थर वार कर किया मर्डर (Murder).
- मर्डर को एक्सीडेन्ट का रुप देने की कोशिश.
- मर्डर करने के लिये मृतक के साथ की शराब पार्टी.
- जिला जयपुर ग्रामीण के थाना नरैना पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर (Blind Murder) का 48 घन्टे में किया पर्दाफाश.
- हत्या (Murder) का अभियुक्त गिरफ्तार.
जयपुर। जिला जयपुर ग्रामीण के नरेना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में पर्दाफाश कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने पत्नी से अवैध संबंध होने की शंका पर हत्या (Murder) की घटना को अंजाम दिया था।गिरफ्तार अभियुक्त ने मर्डर को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी 2021 को थाना नरैना पर सूचना मिली कि मरवा आदरवा रोड पर एक मोटरसाईकिल व एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर ज्ञान प्रकाश नवल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू जिला जयपुर ग्रामीण, विजय सेहरा आरपीएस वृताधिकारी वृत दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के सुपरवीजन में थानाधिकारी नरैना रघुवीर सिंह राठौड़ उ.नि. मय जाप्ता मौके पर पहुचं कर मौका मुआयना किया तो मृतक की लाश के पास एक खुन से सना भारी पत्थर पडा हुआ मिला तथा मृतक के सिर में गहरी चोट लगी होने पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या (Murder) का प्रतित होने पर एफएसएल टीम व डॉग स्कवायर्ड टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये।
मृतक रामजीलाल के मामा रघुनाथ ने थाने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे पास जावली से फोन आया की तेरा भांजा नर्सरी के पास पडा है । इस पर मे मोके पर पहुंचा जहा घर वालो ने बताया की दिनांक 21.01.2021 समय करीबन शाम 06 बजे रामजीलाल के पास किसी का फोन आया था जिस कारण वह मोटरसाईकिल लेकर घर से चला गया था जो देर रात तक घर नही लोटा था ।
परिवार वालो ने काफी खोजबीन की जिसका रात को कोई पता नही चला दिनांक 22.01.2021 को घटना की जानकारी फोन के द्वारा मुझे मिली जिसकी सूचना मेने व अन्य लोगो ने थाने पर सूचना दी जिस पर नरैना पुलिस मौके पर पहुची । पुलिस ने रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया ।
उन्होंने बताया कि ब्लाईंड मर्डर का खुलासा कर अज्ञात मुल्जिमान को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड उ.नि. के नेतृत्व मे ठीम का गठन किया गया । गठित टीम ने सूचना संकलन द्वारा संदिग्ध रामनाथ व उसकी पत्नी एवं अन्य लोगो से पूछताछ कर घटना का खुलासा किया। टीम ने 48 घन्टो के भीतर ब्लाईंड मर्डर (Murder) का पर्दाफाश कर अभियुक्त रामनाथ पुत्र किशन निवासी जावली थाना नरैना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त रामनाथ अपनी पत्नी व बच्चो सहित खेत पर रहता था । अभियुक्त रामनाथ के खेत के सामने ही मृतक रामजीलाल बलाई का खेत था । इसलिये दोनो में घनिष्टता थी तथा अभियुक्त की पत्नी को मृतक रामजीलाल काकी कहकर पुकारता था । घटना के दो-तीन दिन पहले देर रात को अभियुक्त की पत्नी के मोबाईल पर मृतक रामजीलाल का कॉल आने पर अभियुक्त को दोनो के बीच में अवैध संबंध होने की शंका होने पर अभियुक्त रामनाथ ने मृतक रामजीलाल को ठिकाने लगाने की योजना बना ली ।
अभियुक्त मृतक रामजीलाल को 21 जनवरी 2021को पूरे दिन उसको साथ लेकर मोटरसाईकिल पर घुमता रहा तथा दिन में तीन-चार बजे अभियुक्त रामनाथ ने मृतक रामजीलाल को शराब-मीट पार्टी की कह कर शराब पिलाना शुरु कर दिया तथा मृतक रामजीलाल के नशा कम होने पर दुबारा जुणदा जाकर फिर शराब पिलाई तथा मृतक रामजीलाल के अत्यधिक नशे में होने पर मृतक रामजीलाल को मोटरसाईकिल पर पीछे बैठाकर घटना स्थल मरवा से आदरवा रोड पर सूनसान जगह पर ले गया।
वहां जाकर मोटरसाईकिल खडी करके मृतक रामजीलाल को मोटरसाईकिल पर बैठा कर रोड की साईड में स्थित गढ्ढे में धक्का देकर गिरा दिया तथा मोटरसाईकिल व मृतक रामजीलाल नीचे गिरने पर अभियुक्त रामनाथ ने वहां पडे एक भारी पत्थर से मृतक के सिर में वार किया जिससे मृतक के सिर में गम्भीर चोट लगी जिससे मृतक की मृत्यु हो गयी। मरा हुआ की तसल्ली होने पर अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।