जयपुर। उपखंड पत्रकार संघ (Upkhand Ptrakar Sangh) सांभरलेक की साधारण सभा की मीटिंग रविवार को गढ़ बाजार स्थित श्री शिरडी साईं बाबा कॉलेज सभागार में आयोजित हुई। जिसमें पत्रकारों के हित में निर्णय लेते हुए कई प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष आनंद प्रकाश वर्मा ने की। साधारण सभा में क्षेत्र प्रतिनिधि अध्यक्ष के रूप में भवानीशंकर चोटिया एवं स्थानीय प्रभारी के रूप में संघ उपाध्यक्ष नवीन कुमार कुमावत तथा श्री शिरडी साईं बाबा कॉलेज संचालक रमेश बिडसर मंचासीन रहे। मंच का संचालन विष्णु जाखोटिया ने किया।
इससे पूर्व श्री शिरडी साईं बाबा कॉलेज सभागार में हुई उपखंड पत्रकार संघ (Upkhand Ptrakar Sangh) की बैठक में सर्वप्रथम मां सरस्वती देवी की मूर्ति के समक्ष दिया जलाकर माला पहनाकर आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद पत्रकार संघ की साधारण सभा की बैठक शुरू हुई। बैठक तीन सत्रों में संपन्न हुई। बैठक में फुलेरा, सांभरलेक, नरैना, जोबनेर और रेनवाल (Renwal) एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों (Journalist) ने भाग लिया।
साधारण सभा में उपखंड पत्रकार संघ (Upkhand Ptrakar Sangh) के तहत पत्रकारों के हित को देखते हुए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। वहीं अनुशासन बनाए रखने और संगठनात्मक रूप से सुदृढ़ होने के लिए सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। बैठक में सभी आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया।
विभिन्न निर्णयों एवं प्रस्तावों के तहत प्रत्येक महीने कार्यकारिणी की बैठक करने, अनुशासन तोड़ने वालों, सोशल मीडिया पर संघ के विरुद्ध अनावश्यक गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करने वालों को हटाने, जल्द से जल्द संघ का संविधान बनाने (जहां तक संभव मार्च माह में), सांभर स्थित संघ (Upkhand Ptrakar Sangh) के प्रधान कार्यालय को भामाशाहों के सहयोग से और सुंदर बनाने और आवश्यक मरम्मत करवाने, किसी भी सदस्य पत्रकार के साथ अनावश्यक रूप से किसी के द्वारा अभद्र व्यवहार करने और परेशान करने पर एकजुटता दिखाते हुए हरसंभव उच्चाधिकारियों के पास जाकर समाधान करवाने, नए और पुराने सदस्यों की फ़ीस निर्धारण, नए सदस्य बनाने आदि पर चर्चा की गई।
इस बैठक में संघ (Upkhand Ptrakar Sangh) अध्यक्ष आनंद प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष नवीन कुमावत, वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर चोटिया, महामंत्री सत्यनारायण कुमावत, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, मंत्री संजय कुमावत, मुरारीलाल शर्मा, मुकेश शर्मा, विनय शर्मा, बंशीलाल देवंदा, राजेंद्र प्रजापति, राजेश कुमावत, हेमंत शर्मा, राहुल शर्मा, जगदीश सब्बल, विष्णु जाखोटिया, द्वारका प्रसाद सरोज, मूलशंकर पारीक, डब्ल्यू गोस्वामी, कालीचरण सैनी और गौरीशंकर शर्मा मौजूद रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )