महादेव (Mahadev) को प्रसन्न करने के लिए भक्त महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को अनेक जतन करते है और ना- ना प्रकार से उनकी पूजा करते है। मंदिरो में शिवलिंग (Shivling) पर उनके प्रिय बील पत्र अर्पित करते हैं। महादेव के प्रिय बील पत्र को बिल्वपत्र (Biel leaves) भी कहा जाता है।
कहते हैं कि पूजा के समय शिवलिंग पर बील पत्र चढ़ाने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं।
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) ज्योतिष शास्त्र की नजर से बेहद ही खास रहने वाली है। महाशिवरात्रि पर बील पत्र कैसे चढ़ाए। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक के जरिए जान सकते है।
भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य ने बताया के नीचे दिए गए वीडियो के जरिए आप जान सकते है कि कैसे मनोकामना पूरी करने के लिए आप बील पत्र (बिल्वपत्र) इस महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) पर महादेव को चढ़ाए …
देखे यह वीडियो…
(Disclaimer: इस स्टोरी (लेख) में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। thenewsworld24 .com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)