महाशिवरात्रि पर ऐसे चढ़ाए बील पत्र, फिर देखे महादेव की कृपा !

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर ऐसे चढ़ाए बील पत्र, फिर देखे महादेव की कृपा !
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर ऐसे चढ़ाए बील पत्र, फिर देखे महादेव की कृपा !

महादेव (Mahadev) को प्रसन्न करने के लिए भक्त महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को अनेक जतन करते है और ना- ना प्रकार से उनकी पूजा करते है। मंदिरो में शिवलिंग (Shivling) पर उनके प्रिय बील पत्र अर्पित करते हैं। महादेव के प्रिय बील पत्र को बिल्वपत्र (Biel leaves) भी कहा जाता है।

कहते हैं कि पूजा के समय शिवलिंग पर बील पत्र चढ़ाने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) ज्‍योतिष शास्‍त्र की नजर से बेहद ही खास रहने वाली है। महाशिवरात्रि पर बील पत्र कैसे चढ़ाए। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक के जरिए जान सकते है।

भविष्यवक्ता पंडित रविन्द्राचार्य ने बताया के नीचे दिए गए वीडियो के जरिए आप जान सकते है कि कैसे मनोकामना पूरी करने के लिए आप बील पत्र (बिल्वपत्र) इस महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) पर महादेव को चढ़ाए …

देखे यह वीडियो…

(Disclaimer: इस स्टोरी (लेख) में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। thenewsworld24 .com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *