यू.ई.एम. विश्वविद्यालय के छात्र को 72 लाख रुपये सालाना का ऑफर मिला

 बुधवार को चौमूं के ग्रामं उदयपुरिया स्तिथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यू.ई.एम.)(UEM) , जयपुर द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी।
बुधवार को चौमूं के ग्रामं उदयपुरिया स्तिथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यू.ई.एम.)(UEM) , जयपुर द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी।

जयपुर। बुधवार को चौमूं के ग्रामं उदयपुरिया स्तिथ यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यू.ई.एम.)(University of Engineering and Manangement), जयपुर द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ. बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के समय यू.ई.एम. (UEM) कैसे मजबूत हुआ, व भविष्य में खुद को मजबूत करने के लिए, इसकी क्या योजनाएँ है। उन्होंने बताया कि महामारी के बीच प्लेसमेंट ऑनलाइन आयोजित किए गए। इस दौरान छात्रों को टीसीएस, विप्रो, कैपजेमिनी और अन्य कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिले है। वर्ष 2020 में विश्वविद्यालय (UEM) के छात्र को गीगा डाटा सेंटर, एटलांटा, (यू.एस.ए) कि तरफ से 72 लाख रुपये सालाना का सबसे अधिकतम वेतन ऑफर मिला।

उन्होंने बताया कि यू.ई.एम, जयपुर के छात्रों का प्लेसमेंट पिछले 5 वर्षों की तुलना में वर्ष 2020 (महामारी के दौरान) मे सर्वश्रेष्ठ रहा है। महामारी ने हर किसी के जीवन पर काफी मुश्किल प्रभाव छोड़ा है। छात्रों के लिए विशेष रूप से, यह सबसे कठिन समय था, ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेना, शारीरिक कक्षाओं में भाग न ले पाना , समूह में अध्ययन न कर पाना , कैंटीन में नियमित चर्चा और आनंद न लेना, किसी छात्रावास में रहने की पर्याप्त अवधि न मिलना, आदि। लेकिन, इस कठिन परीस्थिति के बीच, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यू.ई.एम.) (UEM), जयपुर के छात्रों ने बड़ी मानसिक शक्ति और दृढ़ता का परिचय देते हुए अच्छी नौकरी प्राप्त कर सफलता हांसिल की।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस महामारी के बीच, यूईएम जयपुर के छात्रों ने देश भर से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लगातार प्लेसमेंट ऑफर हासिल किए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यू.ई.एम.) (UEM), जयपुर, 2020 पासआउट बैच के छात्रों ने 116.73% प्लेसमेंट (नौकरी करने वाले छात्रों की संख्या का अनुपात या नौकरी के ऑफर की संख्या छात्रों की संख्या से अधिक) प्राप्त किया।

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि यू.ई.एम. (UEM) जयपुर की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल को MHRD द्वारा , राजस्थान में तृतीय स्थान दिया गया है। इसके अलावा, यू.ई.एम. जयपुर को 2019 और 2020 में यूनिवर्सिटी द्वारा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने, तथा ओवरआल गुड परफॉरमेंस के कारण सर्वाधिक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार – “क्यूएस गोल्ड” व अच्छे प्लेसमेंट के कारण डायमंड अवार्ड से नवाजा गया।

यू.ई.एम. (UEM) ने शिक्षकों को MIT व हार्वर्ड विश्वविद्यालय से कई ऑनलाइन कोर्स के उभरते हुए विषय जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स आदि को पूरा करने और अपने कौशल में सुधार करने का अवसर प्रदान किया है।

यूनिवर्सिटी डीन अकादमिक प्रोफेसर डॉ अनिरुद्ध मुख़र्जी से मिली जानकारी के अनुसार यू.ई.एम., (UEM) जयपुर के छात्रों ने लॉकडाउन के दौरान अपने समय का उपयोग किया और अपने प्रोफेसरों की मदद से उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार आवश्यक मशीनों/उपकरणों का उत्पादन कर उन उपकरणों को उद्योगो को प्रदान किया।

आवश्यक मशीनों/उपकरणों में जैसे “हैवी आई-सेक्शन बीम का ऑटोमैटिक रोटेशन, जो की रिमोट की मदद से संचालित होता है “, “स्ट्रेट लाइन वेल्डिंग फिक्सेशन”, “रस्ट रिमूवल मशीन”, “मल्टी-टॉर्च फ्लेम कटिंग गैन्ट्री मशीन “,” एईटी एम-4.8 मॉनीटर आदि शामिल हैं।

प्रोफेसर डॉ प्रफुल्ल छाबरा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान विश्वविधालय प्रबंधन द्वारा विश्वविद्यालय में उपस्थित किसी भी कर्मचारी सदस्य / परिवार को कोविड-19 से ग्रसित होने पर उसके लिए 1 लाख रु. नगद सहायता राशि की घोषणा की गई व विश्वविद्यालय के नियमित शिक्षको को व स्टाफ सदस्य / परिवार को रु.50,000/- की सालाना चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रदान की जाती है।

महामारी के दौरान नौकरी खोने वाले विश्वविद्यालय (यू.ई.एम.) (UEM) के पूर्व छात्रों को 1 लाख का भुगतान किया जा रहा है, जिससे उनके परिवार के पालन पोषण में सहायता मिल सके। विश्वविध्यालय द्वारा विशेष कोविड-19 छात्रवृत्ति योजना संचालित की गयी जिसके तहत एक सेमेस्टर की फीस के बराबर छात्रवृत्ति उन 20 चयनित विद्यार्थियों को दी जा रही है जिनके माता-पिता ने महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी।

महामारी के दौरान विश्विद्यालय (यू.ई.एम.) (UEM) प्रशासन द्वारा स्टाफ की संख्या और वेतन में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है, साथ ही उन कर्मचारियों को विशेष भत्ते का भुगतान किया गया था जिन्होंने महामारी के समय विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। यूईएम प्रबंधन द्वारा शिक्षकों को शीर्ष विदेशी विश्वविद्यालयों से 10,000 से अधिक मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराए गए।

प्रोफेसर डॉ. बिस्वेजॉय चटर्जी ने कहा की विश्वविद्यालय (University) प्रशासन द्वारा कक्षाओं को भौतिक रूप से खोलने व उनके सुचारू संचालन की संपूर्ण तैयारियां कर ली गयी है । विश्वविद्यालय (यू.ई.एम.) (UEM) पूरी तरह सरकारी गाइडलाइन के अनुसार से सामाजिक दूरी और यूनिवर्सिटी अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता के साथ अपनी ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।

(यू.ई.एम.) (UEM) यूनिवर्सिटी उप निदेशक प्रोजेक्ट संदीप अग्रवाल ने बताया की प्रेस वार्ता के दौरान विभिन्न विभागों के प्रमुख प्रो. उमेश गुरनानी, प्रो. मृणाल सरकार , प्रो. संदीप दास, प्रो. राहुल शर्मा, प्रो. सुब्रो चक्रबर्ती, प्रो. अविक चक्रबर्ती , प्रो. डॉ. प्रीती शर्मा, प्रो शांतनु शर्मा, सोपान दे-रिसर्च स्कॉलर, अफाक अहमद, रिसर्च स्कॉलर, पियूष यादव-विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

वीडियो के माध्यम से पूरी खबर देखे:-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *