- ऑपरेशन हाइवे क्लीन के तहत 85वीं बड़ी कार्यवाही.
- विशेष अभियान के तहत डी.एस.टी. टीम की कार्यवाही.
- जयपुर के नामी व्यापारियों को किया जा रहा था सप्लाई.
- पूर्व में भी चंदवाजी थाना क्षेत्र में करीब दो हजार किलो नकली पनीर कि दो पिक-अप पकडी गई थी.
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के विराट नगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पिक- अप से नकली पनीर (Cheese) जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेंज, एस. सेंगाथिर (आई.पी.एस.) व जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा (आई.पी.एस.) ने बताया कि मिलावट खोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत डी.एस.टी. टीम के नेतृत्व में पुलिस थाना विराटनगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए डी.एस.टी. टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन पिकअप को रोक कर चैक किया गया तो 11 प्लास्टिक के बॉक्सों में करीब 350 कि0ग्रा0 पनीर होना पाया गया, जो अलवर से जयपुर नामी व्यापारियों को सप्लाई होने जा रहा था। जिस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर से टीम बुलाकर नकली पनीर (Cheese) को जब्त कर नष्ट करवाया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पिकअप चालक इरफान पुत्र धूप खान, जाति मेव मुसलमान, उम्र 20 साल, निवासी काला कोठी, तन खिलोरा, थाना रामगढ़, जिला अलवर व नकली पनीर (Cheese) मालिक मुबारिक खान पुत्र हारुन खान, जाति मेव मुसलमान, उम्र 28 साल, निवासी काला कोठी, तन खिलोरा, थाना रामगढ़ ,जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नकली पनीर मिल्क पाउडर व पॉम तेल या रिफाइंड तेल को मिलाकर बनाया जाता हैं और मार्केट में 140 रूपये से 150 रूपये किलो के हिसाब से बेचतें हैं।
नकली पनीर की कार्यवाही में डी.एस.टी. टीम जयपुर ग्रामीण का विशेष योगदान रहा।