JDA प्रशासन ने 2 अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की

JDA Administration takes action on 2 illegal colonies
JDA Administration takes action on 2 illegal colonies
  • मंदिर माफी की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण.
  • शहर में कई जगह JDA की भूमि चल रहा अवैध निर्माण.
  • मोरीजा रोड़ इलाके में हटाया गया अतिक्रमण.
  • राजकीय महिला कॉलेज के पास काटी गई थी अवैध कॉलोनी.
  • भू- माफियाओं द्वारा बसायी गई अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर.
  • टारगेट स्कूल के पास करीब 2 बीघा भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त.
  • JDA तहसीलदार रतन सिंह,CI गणेश कुमार सहित JDA दस्ता रहा मौजूद.

जयपुर । राजधानी के चौमूं नगर में आज जेडीए (JDA) प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां मंदिर माफी की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी।

जेडीए (JDA) प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भू माफियाओं द्वारा बसाई गई अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ कर निर्माण को ध्वस्त किया गया।वहीं जेडीए द्वारा पहली कार्रवाई करते हुए शहर के कचोलिया रोड स्थित मंदिर माफी की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही थी जिस पर जेडीए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वहीं जेडीए द्वारा दूसरी कार्रवाई शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के पास अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी पर हुई । जिस पर जेडीए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ की और निर्माण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया ।जेडीए प्रशासन द्वारा दोनों कार्रवाई जेडीए तहसीलदार रतन सिंह के नेतृत्व में की गई । जेडीए की कार्रवाई के दौरान सीआई गणेश कुमार सहित पुलिस एवं जेडीए दस्ता मौजूद रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *