- थाना नरैना की बड़ी सफलता.
जयपुर । जयपुर ग्रामीण के नरैना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशन (Ration) के गेहूं की चोरी करने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण, शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अपराधियो के खिलाफ अभियान के तहत लक्ष्मण दास स्वामी,अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक, दूदू व देवेन्द्र सिंह, वृताधिकारी दूदू के सुपरविजन में थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड, पुलिस थाना नरैना ने घटित टीम के सहयोग से राशन (Ration) के गेहूं चोरी करने वाले तीन नकबजनो को गिरफ्तार किया जाकर माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि थाना नरैना के 18 अगस्त 2020 को ग्राम बिंगोलाव में राशन की दुकान से चोरी होने की सूचना मिली थी तथा राशन की दुकान से रात्री में 104 कट्टे गेहूं, चने व चने की दाल चोरी हो जाने की राशन डीलर परसाराम जाट द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी थी। जिस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
टीम ने बिंगोलाव के संदिग्ध लडको की गतिविधियों व सायबर सूचना व गुप्त आसूचना की सहायता से बिंगोलाव के तीन लडको मानाराम पुत्र अमरचन्द, जाति जाट, उम्र 22 साल, निवासी बिंगोलाव, थाना नरैना, जिला जयपुर, छोगाराम पुत्र लादूराम ,जाति जाट, उम्र 33 साल, निवासी बिंगोलाव, थाना नरैना, जिला जयपुर व मांगीलाल पुत्र बालूराम, जाति जाट, उम्र 19 साल, निवासी बिंगोलाव, थाना नरैना, जिला जयपुर से पूछताछ की गई तो वारदात को अपने दो अन्य साथियो गोपाल बेरवा, निवासी तुंदेडा, थाना पचेवर, जिला टोंक व राजू चौधरी पुत्र बन्नाराम ,जाति जाट, निवासी कुराड, थाना पचेवर, जिला टोंक के साथ मिलकर एक इटियोस कार से वारदात करना कबूल किया जिनसे राशन (Ration) के गेहूं बरामद करने प्रयास किये जा रहे है ।
उक्त घटना का मास्टर माईड मानाराम चौधरी है जिसने ही गोपाल बैरवा व राजू चौधरी को कार से बुलाकर पांचो नकबजनो ने वारदात को अंजाम दिया । गोपाल बैरवा व राजू चौधरी डोडा पोस्त तस्करी में लिप्त पाये गये है।
पुलिस ने मुलजिमों के पास से एक संदिग्ध मोटरसाईकिल भी बरामद की है। पुलिस को तीनो से अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है। वारदात को ट्रेस आउट करने में मनोहरलाल सउनि की विशेष भूमिका रही है।