
- पुलिस थाना चौमू जिला जयपुर पश्चिम की बड़ी कार्यवाही.
- परिवादी से करीब 1 करोड 51 लाख रूपये प्राप्त कर लिये व परिवादीगण को ना तो बेचान की गई भूमि (Land) का विक्रय पत्र बनाया व ना ही रूपये वापस लौटाये.
जयपुर। आयुक्तालय के जयपुर पश्चिम के चौमूं थाना (Chomu Thana ) पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में भूमि (Land) बेचान में धोखाधड़ी कर 1.5 करोड रुपये की ठगी (cheating) करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा पूर्व नियोजित आपराधिक षडयंत्र के तहत आपस में मिलीभगत कर परिवादी को एक भूखण्ड 7010 वर्गगज भूमि (Land) बाईपास रोड के फ्रन्ट पर कुल 10,51,00,000/- रूपये मे बेचान कर जानबूझकर स्वयं को सदोष लाभ पहुंचाने व परिवादी को सदोष हानि कारित करने के बेईमानीपूर्ण आशय से परिवादी से करीब 1 करोड 51 लाख रूपये प्राप्त कर लिये व परिवादीगण को ना तो बेचान की गई भूमि (Land) का विक्रय पत्र बनाया व ना ही रूपये वापस लौटाये ।


पुलिस उपायुक्त (DCP) जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि दिनांक 06-09-2018 को परिवादी अर्जुन लाल चौधरी निवासी ग्राम सिंगोद कलां थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ने थाना चौमू पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि श्रीमती मन्जू माहेश्वरी पत्नी राजेश माहेश्वरी निवासी चौमू जिला जयपुर द्वारा वाके कस्बा चौमूं जिला जयपुर में स्थित आराजी भूमि खसरा नम्बर 7104/2 रकबा 0.06 हैक्टेयर भूमि (Land) का हिस्सा 35/75 भाग व खसरा नम्बर 7105 रकबा 0.12 हैक्टेयर भूमि का हिस्सा 1023 / 1200 भाग व खसरा नम्बर 7106 रकबा 0.18 हैक्टेयर भूमि (Land) का हिस्सा 57/180 भाग व खसरा नम्बर 7107/2 रकबा 0.49 हैक्टेयर पर स्वयं का मालिकाना हक अधिकार कब्जा काश्त एवं स्वामित्व बताते हुये ।
तथा उक्त भूमि (Land) को अन्य खातेदारों ऊषा पत्नी आदित्य व विजयलक्ष्मी पत्नी विष्णु कुमार द्वारा बेचान के लिए अपने आपको अधिकृत होना बताकर उक्त भूमि (Land) सम्पूर्ण में से 7010 वर्गगज भूमि बाईपास रोड के फ्रन्ट पर मय हक हकूकों एवं अधिकारों सहित के मुबलिक 10,51,00,000/-रूपये अक्षरे दस करोड इक्यावन लाख रूपये के बदले मुझे व जितेन्द्र सैनी पुत्र औंकारमल सैनी जाति माली निवासी पांच्या की ढाणी रेनवाल रोड चौमू तहसील चौमूं जिला जयपुर को बेचान की थी ।
विक्रित भूमि (Land) का कब्जा वरवक्त इकरारनामा दिनांक 28.06.2014 को मुझे व जितेन्द्र सैनी को सम्भला दिया गया था। उक्त बिचोती की राशि में से 36,50,000/-रूपये अक्षरे छतीस लाख पचास हजार रूपये दिनांक 05.07.2014 को तथा 50,00,000/- रूपये अक्षरे पचास लाख रूपये दिनांक 15.02.2015 को मन्जू माहेश्वरी के पति राजेश माहेश्वरी द्वारा से मेरे से प्राप्त कर लिये थे जिसकी लिखावट इकरारनामा की पुस्त पर काबिज रहते हुए उक्त खरीद की गई ।
उपरोक्त भूमि (Land) के विकास कार्य में मेरे लगभग 30,00,000/- रूपये व्यय हो चुके है, यह कि मेरे द्वारा खरीद की गई भूमि में विकसित की गई व्यवसायिक योजना शिव सिटी मार्केट राधा स्वामी बाग चौमूं जिला जयपुर में विक्रय के लिए बुक किये गये ।
इस प्रकार करोडों रूपयों की अदायकी की जा चुकी है । यह कि मेरे द्वारा उक्त व्यक्तियों से बार-बार सम्पर्क कर विक्रित की गई भूमि का विक्रय पत्र मेरे हक में करवाने के लिए कहा तो श्रीमती मंजू माहेश्वरी व उसके पति द्वारा मेरे को विक्रय पत्र करवाने से स्पष्ट इंकार कर दिया । पर मेरे द्वारा उक्त व्यक्तियों से विक्रित भूमि बाबत दिये गये रूपयों की मांग की तो उक्त लोगों द्वारा मेरे को धमकाते हुये कहा कि हमने आपको बैचान की गई भूमि (Land) को किसी अन्य दीगर व्यक्ति को और अधिक रूपये प्राप्त करने की गरज से बैचान कर दिया है । पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रकाश चन्द शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त चौमू राजेन्द्र सिहं निर्वाण को विशेष दिशानिर्देश दिये गये व थानाधिकारी चौमू हेमराज सिहं गुर्जर के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा निर्देशों की पालना में दिनांक 18 फरवरी 2021 को मुल्जिमान आदित्य खटोड व राजेश कुमार माहेश्वरी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि आरोपीयान द्वारा पूर्व नियोजित आपराधिक षडयंत्र के तहत आपस में मिलीभगत कर परिवादी को एक भूखण्ड 7010 वर्गगज भूमि (Land) बाईपास रोड के फ्रन्ट पर कुल 10,51,00,000/- रूपये मे बेचान कर जानबूझकर स्वयं को सदोष लाभ पहुंचाने व परिवादी को सदोष हानि कारित करने के बेईमानीपूर्ण आशय से परिवादी से करीब 1 करोड 51 लाख रूपये प्राप्त कर लिये व परिवादीगण को ना तो बेचान की गई भूमि (Land) का विक्रय पत्र बनाया व ना ही रूपये वापस लौटाये । तथा बेईमानीपूर्ण आशय से विक्रित भूमि (Land) को पुनः अन्य व्यक्ति को पूर्व में किये गये इकरारनामा को निरस्त किये बिना ही जमीन के क्षेत्रफल को अधिक बताकर पुनः बेचान कर दिया। पुलिस द्वारा मामले में अनुसन्धान जारी है।