ठगी: वायदा बाजार के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार

The News World 24
वायदा बाजार के नाम पर ठगी (Cheating) करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफाश कर ठगी (Cheating) करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है।
  • मोटी कमाई का झांसा देकर करते थे ठगी.
  • ठगी (Cheating) करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार.

जयपुर । ग्रामीण पुलिस थाना शाहपुरा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वायदा बाजार के नाम पर ठगी (Cheating) करने वाले फर्जी गिरोह का पर्दाफाश कर ठगी (Cheating) करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी व दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना शाहपुरा पर परिवादी पुखराज पारीक निवासी देवन जो पुराने दिल्ली रोड शाहपुरा ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे पास जयनारायण यादव जो मिस्त्री का काम करता था जो आज से करीब 4-5 माह पहले मुझे एक मोबाईल ऐप COMMODITY BHAV (LITE) के माध्यम से लाखों रूपये कमाने का झासा दिया और कहा आप इस एप के माध्यम से लाखों रूपये कमा सकते है ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सोना व चांदी के भाव देखकर खरीदने व बेचने के लिये फोन के माध्यम से भाव लगवाकर ठगी (Cheating) का शिकार बनाने के लिये पहले उनको कुछ रूपये जितवाता है फिर धीरे-धीरे उनको लोस दिखाते हुये उनसे रूपये ऐठता है। इस प्रकार परिवादी से जयनारायण ने करीब 7.50 लाख रूपये नगद व फोनपे से ले लिये व करीब 11.19 लाख के लगभग और मांगते में निकाल रखा है। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

बृजेश उपाध्याय (प्रोबे.) के नेतृत्व में टीम गठित कर कॉमेडीटी के अन्दर सोना चांदी खरीदने और बेचने का झांसा देकर ठगी (Cheating) करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना जयनारायण यादव पुत्र बन्नाराम, निवासी शाहपुरा को मौके से गिरफ्तार कर नगदी व दस्तावेज बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि जयनारायण अब तक करोडों रूपये की ठगी (Cheating) कर चुका है । शुरूआत में लोगों को अपने ठगी (Cheating) का शिकार बनाने के लिये उनको कुछ रूपये जीत दिखाकर फिर धीरे-धीरे उनको लोस दिखाते हुये रूपये लेता है और भविष्य में मोटी कमाई का झांसा देकर उनको इसमें रूपये लगाने के लिये प्रलोभन देता रहता है । अन्य ठगी (Cheating) के शिकार व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *