
- अवैध हथियारों के विरुद्ध एक ही दिन में चार कार्यवाही.
- दो देशी कटटे व चार जिन्दा कारतूस (cartridge) जब्त.
- 4 अभियुक्त गिरफ्तार.
- पुलिस थाना प्रागपुरा की कार्यवाही.
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने एक ही दिन में अवैध हथियारों के विरुद्ध अलग-अलग स्थानों पर चार कार्रवाई करते हुए 4 लड़कों को दस्त याद कर उनके कब्जे से दो देशी कट्टे व चार कारतूस (cartridge) जब्त कर सभी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि 19 नवम्बर 2020 को बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा मय जाप्ता द्वारा इलाका थाना प्रागपुरा में एक ही दिन मे लगातार चार कार्यवाही करते हुये इलाका थाना में अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर चार जवान उम्र के लडको को दस्तयाब कर उनके कब्जे से दो देशी कटटे व चार कारतूस (cartridge) जब्त किये । थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा व उनकी टीम द्वारा एक ही दिन में अवैध हथियारों के विरुद्ध लगातार चार कार्यवाही की गई ।


पेन्ट की आंट से एक देशी कटटा मिला:
उन्होंने ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा व उनकी टीम द्वारा एक ही दिन मे अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गांव मण्ढा से महेशसिंह पुत्र नरेन्द्रसिंह, जाति राजपूत, उम्र 19 साल निवासी कारोली, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण को दबोच कर उसके कब्जे से उसकी पेन्ट की आंट से एक देशी कटटा मिला जिसको मौके पर ही जब्त कर महेशसिंह को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही जारी रखते हुये दूसरी टीम द्वारा कस्बा पावटा से पवनसिंह पुत्र बिल्लुसिंह, जाति राजपूत, उम्र 19 साल, निवासी कारोली, थाना प्रागपुरा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से दो जिन्दा अवैध कारतूस (cartridge) जब्त किये एवं बडनगर नदी में संजय सिंह पुत्र रावतसिंह,जाति राजपूत, उम्र 20 साल ,निवासी ढाणी नोहरा की तन कारोली, थाना प्रागपुरा संदिग्ध पाया जाने से तलाशी के दौरान पेन्ट की जेब से दो जिन्दा अवैध कारतूस (cartridge) पाये जाने पर मौके पर ही कारतूस जब्त किये गये ।
2 देशी कटटे व 4 जिन्दा कारतूस (cartridge) जब्त:
इसी प्रकार राजनौता से संदिग्ध सुशीलसिंह पुत्र कैलाशसिंह, जाति राजपूत ,उम्र 22 साल, निवासी कारोली, थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण के कब्जे से एक देशी कटटा जब्त किया । इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानो पर चार कार्यवाही करते हुये चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देशी कटटे व 4 जिन्दा कारतूस (cartridge) जब्त करने में सफलता प्राप्त की । पुलिस ने सभी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है ।