अनहोनी होती-होती टली: दमकल कर्मियों के जज्बे को सलाम,सैकड़ों दुकानों को आग के हवाले होने से बचाया

दमकल कर्मियों के जज्बे को सलाम,सैकड़ों दुकानों को आग (Fire) के हवाले होने से बचाया
दमकल कर्मियों के जज्बे को सलाम,सैकड़ों दुकानों को आग (Fire) के हवाले होने से बचाया
  • कुछ मिनटों में ही मौके पर पहुंचकर आग (Fire) पर काबू.
  • सैकड़ों दुकानें चढ सकती थी आग (Fire) की भेंट.
  • शहर की तंग गलियां व अतिक्रमण बना रोड़ा.
  • अधिकारियों ने की दमकल कर्मियों की प्रशंसा.
  • बापू बाजार में फैंसी की दुकान में लगी आग (Fire) .

चौमूं ( जयपुर) । वैसे तो दमकल कर्मियों का कार्य हमेशा ही चुनौतियों से भरपूर रहता है। मौके पर कब कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा यह उनको भी मालूम नहीं रहता है। ऐसा भी कई बार मौका आता है जब दमकल कर्मी अपनी जान खतरे में डालकर आग (Fire) से किसी की जान बचाते हैं। तभी तो लोग इनके जज्बे को सलाम करते हैं।

अधिशासी अधिकारी ने टीम की प्रशंसा की:

इनके जज्बे को सलाम करता एक वाक्या आज नगर में भी देखने को मिला। जिसको सुनकर आमजन ने ही नहीं बल्कि अधिकारियों ने भी इनकी खूब प्रशंसा की। अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार यादव और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान ने कहा कि यूं तो दमकल कर्मियों का कार्य हमेशा चुनौती भरा रहता है लेकिन कई बार दमकल कर्मियों द्वारा ऐसे कार्य कर दिए जाते हैं जिन पर हमें उनको सलाम करने का दिल करता है। आज यदि समय रहते दमकल मौके पर नहीं पहुंचती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। मैं अग्निशमन अधिकारी सुरेश यादव और उनकी टीम को इस कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शहर की तंग गलियां व अतिक्रमण बना रोड़ा:

आग (Fire) लगने की घटना की सूचना लगते ही अग्निशमन अधिकारी सुरेश यादव अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। फायर स्टेशन से मौके के लिए छोटी गाड़ी आसानी से और जल्दी से शॉर्टकट रास्ते से ले जाई जा सकती थी लेकिन तंग रास्तों व अतिक्रमण के चलते चौड़े रास्ते से ही ले जाना मुनासिब समझा गया। मौके की स्थिति को देखते हुए उन्होंने एक छोटी व एक गाड़ी को ले जाना उचित समझा। रींगस रोड, बस स्टैंड व गढ़ परिसर होते हुए दमकल मौके पर पहुंची।

लेकिन इस दौरान तंग गलियां व अतिक्रमण से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल के सामने रावला चौक में खड़ी गाड़ियों व बाजार में दोनों तरफ दुपहिया वाहनों की लाइनों से दमकलों को निकलने में काफी दिक्कतें आई। प्रशासन को आज की घटना को देखते हुए काफी सबक लेने की जरूरत है।

सैकड़ों दुकानें चढ सकती थी आग (Fire) की भेंट:

दमकल स्टेशन पर सूचना मिली कि नगर के बापू बाजार स्थित एक फैंसी की दुकान में आग लग गई है। घटना की सूचना लगते ही दमकल स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में दमकल कर्मियों की एक टीम दमकल सहित मौके पर पहुंची और आग पर कुछ ही मिनटों में काबू पा लिया। यदि समय रहते दमकल मौके पर नहीं पहुंचती तो इस दुकान के आसपास कि सैकड़ों दुकाने चंद मिनटों में ही आग के हवाले हो जाती है।

घटनास्थल के आसपास फैंसी सामान व कपड़ों की दुकानें हैं जिनमें मामूली चिंगारी भी आग (Fire) का बड़ा रूप धारण कर सकती थी। फैंसी दुकान मालिक के अनुसार देर तक नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। लेकिन यह जरूर है कि एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वही आग (Fire) लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग आग के कारणों की जांच में जुट गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *