अवैध शराब के परिवहन में एक जीप (Jeep) जब्त

A jeep seized in transport of illegal liquor
A jeep seized in transport of illegal liquor
  • कुल 16 पेटी बीयर बरामद व एक गिरफ्तार.

जयपुर। राजधानी के चौमूं थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जीप (Jeep) से 16 पेटी बियर बरामद कर नानू पुत्र सुन्दरलाल, जाति योगी, उम्र 23 साल, निवासी माताजी के मंन्दिर के पास, भोपावास, थाना सामोद, जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शनिवार को चौमूं थाने में मुखबिर से सूचना मिली कि सामोद पुलिया, एनएच 52, जयपुर सीकर रोड पर एक महिन्द्रा मेजर राधास्वामी बाग चौमूं की तरफ से एनएच-52 हाडोता की तरफ आ रही है। जिसमे अवैध शराब की पेटियां भरी हुई है जिस पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये वाहन का पीछा कर लोहरवाडा मोड चौमू के पास से मुल्जिम नानू के कब्जे से 16 पेटियां अवैध बीयर कुल 192 बोतल बीयर व वारदात में प्रयुक्त एक वाहन जीप (Jeep) को बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *