- कब्जे से नशीली दवाईया व एक देशी कटटा जब्त.
- अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस का महाभियान जारी.
- डीएसटी टीम व प्रागपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मण्ढा से नशीली दवा (ड्रग्स) बेचते दो व्यक्ति गिरफतार, मेडिकल (Medical), दुकान से नशीली दवाईयां एवं एक देशी कटटा जब्त.
- मादक पदार्थों के विरूद्व जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस की कार्यवाही.
जयपुर। जयपुर ग्रामीण कि डीएसटी टीम व प्रागपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम मंढा में मेडिकल स्टोर (Medical Store) की आड़ में नशीली दवाइयां बेचने दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से नशीली दवाइयों के साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।
जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि हेमराज मीणा, उप निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी टीम जिला जयपुर ग्रामीण की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूलती एवं दिनेश कुमार यादव, वृताधिकारी, कोटपूतली के रामकुमार कस्वां निर्देशानुसार बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस पी, थानाधिकारी, पुलिस थाना , प्रागपुरा एवं हेमराज मीणा, उप निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी टीम, जिला जयपुर ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठन कर 25 अक्टूबर को मेडिकल (Medical) एवं अन्य धन्धे की आड में गांव मण्ढा में अवैध नशीली दवा (ड्रग्स) बेचते दो व्यक्तियो लीलाराम पुत्र सरदार मल, जाति मीणा, उम्र 32 साल, निवासी मंढा, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण व पेपसिंह पुत्र मदनसिंह, जाति राजपूत, उम्र 40 साल, निवासी मंढा, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफतार कर उनके कब्जे से नशीली दवाईयां व एक देशी कटटा जब्त किया गया। जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज अनुसंधान किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि। 25 अक्टूबर को बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस प्रशिक्षु ,थानाधिकारी ,पुलिस थाना, प्रागपुरा को हेमराज मीणा, उप निरीक्षक, प्रभारी, डीएसटी टीम, जिला जयपुर ग्रामीण ने मोबाईल से सूचना दी की गांव मंढा में लक्षिका बूट हाउस नाम की दुकान में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयां रखी हुई है । इस पर थानाधिकारी द्वारा मय जाप्ता एवं हेमराज उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम मय जाप्ता लक्षिका बूट हाउस पर पहुंचे जहां पर कार्यवाही हेतु औषधी नियन्त्रण अधिकारी जोन जयपुर भी उपस्थित रहे।
दुकान की तलाशी हेतु दुकान पर उपस्थित शख्स का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम लीलाराम पुत्र सरदार मल, जाति मीणा,उम्र 32 साल, निवासी मंढा, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण होना बताया । तलाशी के दौरान उसके पजामा की आंट में एक अवैध देशी कट्टा मिला जिसको जप्त किया गया। दुकान के अन्दर जुते चप्पलो के कार्टून के पीछे एक प्लास्टिक की थैली में नीले रंग के कैप्सूल रखे हुए मिले। थैली को खोलकर चैक किया गया तो TRAMADOL कैप्सूल के पत्ते मिले जिनके बारे में मोजूद औषधि नियन्त्रण अधिकारियों ने नीले कैप्सूलो को नारकोटिक्स सबस्टेन्स के रूप में नशे के रूप में काम में लाया जाता बताया जो एनडीपीएस श्रेणी में आते हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लीलाराम ने उक्त नशीली दवाईयां निशा मेडिकोज मंढा से लाना बताया । मौके से निशा मेडीकोज मंढा मेडिकल (Medical) संचालक पेपसिंह पुत्र मदनसिंह, जाति राजपूत, उम्र 40 साल, निवासी मंढा, थाना प्रागपुरा, जिला जयपुर ग्रामीण उपस्थित मिला। निशा मेडिकोज मंढा की नियमानुसार तलाशी ली गई तो दुकान के अन्दर भारी मात्रा में TRAMADOL के कैप्सूल , टेबलेटस मिले जो एनडीपीएस की श्रेणी मे आते हैं। इस पर मेडिकल (Medical) संचालक पेपसिंह को गिरफतार कर एवं नशीली दवाईयों को जरिये फर्द जप्त किया गया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ट्रामडोल की खुराक बिना डॉक्टर की अनुमति के नही ले।