अयोध्या की रामलीला: राम की भूमिका में खूब भा रहे है सोनू डागर

अयोध्या की रामलीला: राम की भूमिका में खूब भा रहे है सोनू डागर (Sonu Dagar)
अयोध्या की रामलीला: राम की भूमिका में खूब भा रहे है सोनू डागर (Sonu Dagar)

यूं तो कई टीवी सीरियल निर्माताओं द्वारा भगवान राम के चरित्र से जुड़े धारावाहिकों का निर्माण आज तक किया जा चुका है और ना जाने आने वाले दिनों में भगवान राम से जुड़े चरित्र पर और धारावाहिक आने वाले हैं। इनमें से कुछ धारावाहिकों को दर्शकों ने बिल्कुल ही पसंद नहीं किया और कुछ ऐसे हैं जो काफी लोकप्रिय भी हुए हैं और अच्छी टीआरपी भी बटोरी है। भले ही वे बीते जमाने में बने हो लेकिन आज भी हिंदुस्तान की जनता के दिलो-दिमाग में वे धारावाहिक छाए हुए हैं।

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) निर्मित “रामायण” व बी आर चोपड़ा निर्मित “महाभारत” आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसी हुई है। हिंदी धारावाहिक “रामायण” की बात की जाए तो लॉकडाउन में भी उसके प्रति क्रेज लोगों का देखते ही बनता था। लॉकडाउन के दौरान भी “रामायण” ने अच्छी टीआरपी बटोरी। “रामायण” के हर एपिसोड देखने के लिए लोग खूब उतावले दिखाई देतें थे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

यूं तो “रामायण” के हर कलाकार ने बखूबी अपना किरदार निभाया। लेकिन कुछ ऐसे कलाकार भी थे जिनको उनके किरदारों में जनता का भरपूर प्यार मिला। “रामायण” में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल, सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका, लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी, हनुमान की भूमिका निभाने वाले दारा सिंह, रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी व इंद्रजीत की भूमिका निभाने वाले विजय अरोड़ा (Vijay Arora) ने अपने अभिनय के दम पर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों को तो सार्वजनिक रूप से भी लोग श्रद्धा और सेवा भाव से देखते और व्यवहार करते थे।

लोक डाउन के दौरान रामायण के प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर इन कलाकारों को खूब सर्च किया गया । यही नहीं कलाकारों ने भी “रामायण” (Ramayan) से जुड़े कई प्रसंग अपने सोशल अकाउंट द्वारा शेयर किए। आज भी इन कलाकारों के अभिनय की आमजन के दिलों दिमाग पर अमिट छाप है।


सोनू डागर (Sonu Dagar) राम के और शाहबाज़ खान रावण के किरदार में खूब भा रहे हैं:-

17 अक्टूबर से भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में सरयू नदी के तट पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “अयोध्या की रामलीला” का लाइव मंचन किया जा रहा है। जिसका डीडी नेशनल, दूरदर्शन, यूट्यूब पर रोज शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक लाइव प्रसारण किया जा रहा है। रामलीला में कई जाने-माने कलाकार व राजनेता भी रामायण के किरदारों की भूमिका निभा रहे हैं। सोनू डागर (Sonu Dagar) भगवान राम का, शाहबाज़ खान रावण का, विन्दु दारा सिंह (Vindu Dara Singh) हनुमान का, असरानी नारद का, राकेश बेदी विभीषण का रोल निभा रहे हैं। वहीं भाजपा नेता मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने अंगद का बहुत शानदार रोल निभाया। रावण- अंगद संवाद के दौरान उनके द्वारा बोली गई चौपाइयों ने बहुत प्रभावित किया।

“अयोध्या की रामलीला” (Ayodhya ki Ramleela) में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले सोनू डागर (Sonu Dagar) को शायद इससे पहले कोई नहीं जानता हो लेकिन अब उन्हें बहुत सर्च किया जा रहा है। सोनू डागर (Sonu Dagar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रामलीला से जुड़े कई फोटोग्राफ शेयर किए हैं। रामलीला देखने के बाद लोग उन्हें रामानंद सागर की “रामायण ” के राम अरुण गोविल (Arun Govil) के बराबर देख रहे हैं। कुछ ने तो यहां तक लिखा है कि शायद उन्होंने नहीं सोचा था कि अरुण गोविल जैसा अभिनय कोई कर पाएगा। उनके फैंस इस किरदार को लेकर खूब तारीफ कर रहे हैं।


सोनू डागर (Sonu Dagar) एक्टिंग करते है और मॉडल भी है। उनकी बॉडी लैंग्वेज अरुण गोविल की बॉडी लैंग्वेज से काफी मैच खाती है। उनका हंसमुख चेहरा हर किसी को आकर्षित कर रहा है। वही रावण का किरदार निभाने वाले शाहबाज़ खान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। मात्र कुछ दिनों में ही अयोध्या की रामलीला ने काफी अच्छी टीआरपी बटोरी है। अयोध्या के रामलीला के और किरदार आमजन के दिलो-दिमाग में जगह बना पाए या नहीं बना पाए लेकिन भगवान राम का किरदार निभाने वाले सोनू डागर (Sonu Dagar) और रावण का किरदार निभाने वाले शाहबाज़ खान जगह बनाने में जरूर कामयाब रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *