- रालोपा (RLP) की समीक्षा बैठक हुई आयोजित.
चौमूं (जयपुर) । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party RLP) ने नगरपालिका चुनाव की तैयारियों का आगाज कर दिया है । पंचायत राज व पालिका चुनावों को लेकर आज चौमूं के रेनवाल रोड स्थित वीर तेजाजी धाम पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party RLP) के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पालिका क्षेत्र के वार्डो के 150 से 200 के बीच कार्यकर्ताओं वह चुनाव लड़ने के इच्छुक युवाओं ने भाग लिया। बैठक को आरएलपी के महासचिव छुट्टन यादव व शंकरलाल ने संबोधित किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पंचायत राज व पालिका चुनाव पर चर्चा को लेकर बैठक आयोजित की गई है। कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि चुनावों को लेकर पार्टी द्वारा दमदार रणनीति बनाई जाएगी जिससे पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सफलता मिल सके। स्थानीय युवाओं में पार्टी को लेकर काफी जोश है जिसका निश्चित रूप से पार्टी को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि चौमूं नगरपालिका के सभी 45 वार्डो से पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश के लिए आज चर्चा की गई है।
रालोपा (RLP) प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने बताया कि पार्टी पहले तो अपने कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाएगी। इसके लिए प्रत्येक वार्डों में सर्वे करवाया जाएगा। उसके बाद ही टिकट फाइनल की जाएगी। उन्होंने बताया है कि पालिका चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव ने प्रत्येक वार्ड की समस्याओ के बारे में जानकारी ली एवं सभी कार्यकर्ताओ को चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए । क्षेत्र की जनता भाजपा , कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से ऊब चुकी है और उसका जवाब देने के लिए नगर चुनावो का कार्यकर्त्ता बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । पार्टी के पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री शंकर नारोलिया ने कार्यकर्ताओ को चुनावो में पूरे जोश के साथ लग जाने के लिए अपील की।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मुकेश घोसल्या,रामबाबू गोरा ,लालचंद झाझड़ा ,मक्खन बराला,अजय,कैलाश कुमावत,दीपक बराला,दीपक कुमावत,योगेश कुमावत,नवीन यादव ,राजेश जांगिड़,लाला बागड़ा,विष्णु बागड़ा,कालू गोरा,सद्दाम खान ,टीपू सुल्तान,कानाराम गठाला ,प्रकाश गोरा ,अंकुर चौधरी ,सुरज्ञान यादव,रामस्वरूप गोरा ,मालीराम यादव ,मुकेश गुलिया ,मुकेश कुमार जाट ,जीतेन्द्र कोटवानी ,दीपक अग्रवाल ,मुकेश कुमार यादव ,सोहन लाल गोरा ,ताराचंद यादव ,भवानी शंकर आसीवाल ,केशव यादव,सुरेश कुमार,, अनिल कुमार सैनी,नरेंद्र गोदारा ,संजू चौधरी ,मुकेश जाट,आत्माराम चौधरी,पी के यादव ,दौलतराम ओला ,मोहसिन खान ,आलम शाह ,रामसिंह गरेड़ ,अजय गोरा ,प्रकाश चौधरी,शैतान सिंह डागर,सोहन सैनी ,इमरान खान ,मुन्ना शाह ,रतन लाल बुनकर,रामकुमार यादव शिम्भू यादव ,विजय वर्मा,पांचूराम नटवाडिया ,गौरीशंकर छीपा ,विनोद कुमार शर्मा,रवि ऐचरा ,राजाराम जाट ,सोहन निठारवाल ,धनराज खातोदिया,शानू शर्मा ,श्रीराम यादव उपस्थित रहे।