जयपुर। जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कछुआ (Tortoise) को मोटी राशि में बिकवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से झांसा देकर हड़पी राशि 2 लाख रुपए के साथ वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जप्त किए हैं।
शंकर दत्त शर्मा (आई.पी.एस) जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि 7 जनवरी 2021 को परिवादी सीताराम मीणा निवासी निवाणा थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ने उपस्थित थाना होकर दर्ज करवाया कि मेरे को कछुआ (Tortoise) कम राशि के खरीदकर मोटी राशि मे बिकवाने के विश्वास में लेकर मुझे निवाणा से बिलौची एक पत्थर की खान पर ले जाया गया। जहाँ पर एक दूसरा व्यक्ति कछुआ (Tortoise) लेकर मिल गया ।
चमत्कारी कछवा दिखाकर उसको मोटी राशि 51 लाख रूपये मे बिकवाने की फोन पर वार्ता कर मुझे झांसा मे लेकर 2.5 लाख रूपये ले लिये तथा कछुआ को बेचने के लिए बाहर की पार्टी आना बताकर साथ लेकर चीथवाड़ी लेकर आये ।
जहाँ पर एक एक्स यू वी गाडी मे आये दो-तीन लोगो ने मुझे कहा कि इस कछूआ के नाखून कटे हुए है । हम आगे फोटो दिखायेगे उसके बाद बेचने की कोशिश करेगे । उसके बाद मरा हुआ कछुआ (Tortoise) मेरे पास छोडकर भाग गये आदि। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि गोविन्दगढ पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत के निर्देशानुसार थानाधिकारी रामकिशोर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। टीम प्रभारी नन्दलाल उ0नि0 ने मय टीम के मुल्जिमान को वारदात मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल पर भागते हुए पीछा कर गाम बिलौची इलाका थाना हरमाडा से अभियुक्तगण कैलाश बावरिया उर्फ मखन पुत्र सरदार मल निवासी बुढा हरवाडा थाना चन्दवाजी जिला जयपुर व चन्दाराम बावरिया पुत्र भगुताराम निवासी चौंप थाना हरमाडा जिला जयपुर से दस्तयाब किया गया । पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर झांसा मे देकर ली गई राशि में से 2 लाख रूपये बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया ।
पुलिस अभियुक्तों से गहनता से अनुसंधान कर मुल्जिमान के बारे जानकारी जुटा रही है।