जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के 75 वें स्थापना दिवस पर 30 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र थे। मुख्य अतिथि कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा चौमूं के राधाबाग निवासी आनन्द झालाणी पुत्र डॉ. शम्भु दयाल को विश्वविद्यालय परीक्षा 2019 के ऍम. कॉम. वाणिज्य संकाय (Commerce faculty) में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी व कुलपति प्रो. राजीव जैन उपस्थित थे। आनन्द ने अपनी सफलता से चौमूं परिक्षेत्र को गौरवान्वित किया।
आनन्द के पिता डॉ. शम्भु दयाल झालाणी पारीक महिला महाविद्यालय चौमूं (जयपुर) में व्याख्याता वाणिज्य संकाय (Commerce faculty) में कार्यरत हैं और विगत 21 वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आनन्द की माँ कविता गृहिणी हैं । आनन्द ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ताऊ नवरतन झालाणी, सुनीता नवरतन झालाणी व अपने चाचा गोविन्द व सतीश को दिया हैं ।
आनन्द के ताऊ नवरतन झालाणी चौमूं अनाज मंडी में अनाज के व्यापारी हैं व चाचा गोविन्द कृषि उपज मंडी समिति चौमूं के निदेशक रह चके हैं। आनन्द के भाई बहिन भी शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं । बहिन स्वाति नेट पीएचडी व वैशाली एम टेक इन्जिनियर, आई आई टी (IIT) मुंबई व भाई अर्पित एमबीबीएस (MBBS) व शुभम इन्जिनियर में अध्ययनरत हैं।
आनन्द की सफलता पर परिजनों व रिश्तेदारों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने भी उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।