अपराधी गिरफ्तार: पोक्सो एक्ट का फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार, प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त

अपराधी गिरफ्तार: पोक्सो एक्ट (POCSO Act) का फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार, प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त
अपराधी गिरफ्तार: पोक्सो एक्ट (POCSO Act) का फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार, प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त
  • पुलिस थाना प्रागपुरा की कार्यवाही.
  • एक वर्ष से फरार पोक्सो एक्ट (POCSO Act) का शातिर अपराधी गिरफ्तार.
  • बाद घटना से चल रहा था फरार.
  • पिछले एक साल से डोगंल का कर रहा था उपयोग.
  • व्हाटसअप कालिंग से करता था अपने घर वालों से सम्पर्क.
  • घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल भी जब्त.

जयपुर। जिला ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 वर्ष से फरार पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में काम में ली गई एक मोटरसाइकिल भी ज़ब्त की है। फरार अपराधी पिछले 1 साल से डोंगल का उपयोग कर रहा था और व्हाट्सएप कॉलिंग से ही अपने घरवालों के संपर्क में था। आपको बतादे कि बड़नगर निवासी पीड़िता के भाई ने एक वर्ष पूर्व रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें पुलिस ने सह अभियुक्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना प्रागपुरा पर दर्ज पोक्सो (POCSO Act) अधिनियम में बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस (पी) थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा मय अपनी टीम द्वारा अथक प्रयास कर तकनिकी सहायता एवं अन्य तरीके से अभियुक्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर दिनांक 01 01 2021 को अभियुक्त कृष्ण कुमार निवासी थाना प्रागपुरा जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि थानाधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त को अतिशिघ्र गिरफ्तार करने हेतु टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई तथा अभियुक्त एवं अभियुक्त के रिश्तेदारो के नम्बर्स की कॉल डिटेलस प्राप्त की गई। अभियुक्त मोबाईल बिना सिम के डोगंल से कनेक्ट कर मोबाईल का उपयोग करता था ।

टीम द्वारा गुप्त रुप से अभियुक्त के व्हाटसअप के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर मनौवैज्ञानिक तरीके से एवं तकनिकी सहायता से अभियुक्त के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। अभियुक्त के सोशियल आकउन्ट पर अपलोडेड फोटोज की मदद से अभियुक्त के आस पास के स्थानो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा तकनिकी सहायता से अभियुक्त को जरिये व्हाटसअप एक लिंक भेजा गया जिसको ओपन करते ही अभियुक्त के ठिकाने के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

आपको बतादे कि पीड़िता के भाई ने 1 जनवरी 20 को थाना प्रागपुरा जिला जयपुर पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि कृष्ण कुमार मेरी बहन को बहला फुसला कर 14 दिसम्बर 2019 को बडनगर से मोटरसाईकिल पर बैठाकर घर छोड़ने की बात कहकर पावटा के एक होटल मे लेकर गया ओर मुझे जान से मारने व मरवाने की धमकी देकर बहन के साथ जबरन दुष्कर्म किया । पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *