- दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2500 लीटर डीजल व टेंकर जब्त.
- सुनियोजित तरीके से करते थे तस्करी.
- लम्बे समय से चल रहा था अवैध कारोबार.
- अवैध डीजल की कालाबाजारी (Black marketing) के खिलाफ लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही.
जयपुर । जिला ग्रामीण के प्रागपुरा थाना पुलिस ने अवैध डीजल की कालाबाजारी (Black marketing) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ढाई हजार लीटर डीजल व टैंकर को जप्त किया है। पुलिस चालक व परिचालक से पूछताछ में जुट गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि अवैध रुप से डीजल की कालाबाजारी (Black marketing) करने की सूचना प्राप्त होने पर 5 दिसंबर 2020 को बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रागपुरा मय पुलिस टीम के सूचना पर मीरापुर फार्म चौराहे से सुजातनगर की तरफ जाने वाले रोड पर रात्री में नाकाबन्दी प्रारम्भ की ।
नाकाबन्दी के दौरान वाहन टाटा 407 मिनी टेंकर के टेंक को खोलकर चैक किया और चालक व परिचालक से टैंक मे भरे हुये पदार्थ के बारे मे पूछा तो उन्होने ने भी उक्त टैंक में 2500 लिटर डीजल होना ही बताया। चालक व परिचालक से भारी मात्रा मे डीज़ल अपने कब्जे मे रखकर परिवहन करने बाबत वैध लाईसेन्स के बारे मे पूछा तो अपने पास कोई वैध लाईसेन्स होना नहीं बताया ।
विभिन्न धाराओं के तहत अपराध होने से वाहन चालक व परिचालक देवेन्द्रसिंह निवासी उजिना थाना नूह जिला नूह हरियाणा व राहुल सिंह निवासी पाथेडा थाना कनीना जिला महेन्द्रगढ को गिरफ्तार कर टेंकर मय डीजल के जब्त किया गया।
कालाबाजारी (Black marketing) कर मुनाफा कमाने के लिये राजस्थान में अधिक दामो पर बेचते थे डीजल:
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्तगणो द्वारा हरियाणा से सस्ते दामो में डीजल खरीद कर कालाबाजारी (Black marketing) कर मुनाफा कमाने के लिये राजस्थान में अधिक दामो में बेचते है। जिससे राजस्थान सरकार को प्रति लीटर लगभग 10 रुपये राजस्व शुल्क का नुकसान होता है । पुलिस जांच में जुट गई हैं।