3 क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा (Opium Doda Sawdust) बरामद

3 quintal 30 kg illegal opium doda sawdust recovered
3 quintal 30 kg illegal Opium Doda Sawdust recovered
  • बस्सी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही.
  • एक अभियुक्त गिरफ्तार, दो लग्जरी कार जब्त.

जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर दो लग्जरी कारों को जब्त किया हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।


चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना बस्सी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये 3 क्विंटल 30 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद करते हुये दो लग्जरी कार जब्त कर, एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि विनोद मेनारिया, उप निरीक्षक, थानाधिकारी, बस्सी को मुखबिर से सूचना मिली कि पाल घाटा की तरफ से बस्सी हाईवे की तरफ दो कार आगे पीछे आ रही है। जिसमें आगे चलने वाली कार में एक व्यक्ति बैठा हुआ होकर एस्कोटिंग कर रहा है। उसके पीछे आ रही दूसरी कार में दो व्यक्ति बैठे हुये है। पीछे आ रही कार में अवैध अफीम डोडा चूरा (Opium Doda Sawdust) भरा हुआ है। सूचना मुखबिर विश्वसनीय होने से राजेश कसाना, आर पी एस (प्रा0), विनोद मेनारिया, उ0नि0, थानाधिकारी, बस्सी मय जाब्ता हैड कानि. महेन्द्र सिंह, कानि० सतीश कुमार, महेश कुमार, जीप चालक कल्याण सिंह के थाने से रवाना होकर पाल घाटा रोड पर पहुंच कर नाकाबंदी प्रारम्भ की।

मुखबीर से अवैध अफीम डोडा चूरा (Opium Doda Sawdust) की सूचना पर की नाकेबंदी:-

उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना के अनुसार सिल्वर कलर की एक हुंडई आई-20 कार आती हुयी दिखायी दी। जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा उसे रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता नारायण पिता गोपाल लाल वैष्णव, उम्र 21 साल, निवासी पानी की टंकी के पास, कश्मोर, थाना चंदेरिया होना बताया।


इसी दौरान पाल घाटा की तरफ से एक सफेद रंग की महिंद्रा एक्सयूवी. 500 तेज गति से आती हुयी नजर आई जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा उसे रूकवाने का प्रयास किया तो उक्त वाहन में सवार चालक एवं पास में बैठे हुए एक अन्य युवक पुलिस नाकाबंदी से करीब 200 मीटर की दूरी पर एसयूवी को छोड कर गाड़ी से निकल कर सामने की ओर जंगल की तरफ भागने लगे। जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा भागने वाले दोनों युवको का पीछा किया किन्तु उक्त दोनों युवक घनी झाड़ियों एवं पेड़ पौधो की आड मे ओझल हो गये। जिनकी पुलिस जाब्ता द्वारा सघन तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला।

गाड़ी में निकला 3 क्विंटल 30 किलोग्राम मय बारदाना अफीम डोडा चूरा (Opium Doda Sawdust):-

उन्होंने बताया कि पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त महिन्द्रा एस.यू.वी.500 के पास आकर देखा तो एस. यू.वी. के आगे पीछे नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर पर RJ27-UA-6050 अंकित होकर काले शीशे चढ़े हुये थे। जिस पर हुंडई के नारायण लाल वैष्णय से भागने वाले व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो उसके द्वारा भागने वाले व्यक्तियों का नाम संजय पिता चम्पा लाल जाट ,निवासी कश्मीर, थाना चंदेरिया, रमेश उर्फ राजू पिता रतन लाल जाट, निवासी कश्मोर, थाना चंदेरिया होना बताया।

गाड़ी में कोई अवैध मादक पदार्थ भरा हुआ होने की पूर्ण संभावना होने से स्थानीय क्षेत्र के दो स्वतंत्र मौतवीर की उपस्थिति में नियमानुसार एवं विधिक प्रावधानों के अनुरूप उक्त महिन्द्रा एस.यू वी.500 की तलाशी ली गयी तो उसमें प्लास्टिक के कुल 18 कट्टो में अफीम डोडाचूरा (Opium Doda Sawdust) भरा होना पाया गया। अफीम डोडाचूरा का कुल वजन 3 क्विंटल 30 किलोग्राम मय बारदाना होना पाया गया। उक्त अफीम डोडाचूरा (Opium Doda Sawdust) के बारे में नारायण लाल वैष्णव से कोई वैध अनुज्ञा पत्र आदि के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा अवैध अफीम डोडाचूरा भर कर परिवहन करना पाया जाने से थाना बस्सी पर मामला दर्ज किया गया ।


पुलिस को प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त नारायण लाल वैष्णव द्वारा उक्त अफीम डोडा चूरा (Opium Doda Sawdust) की आपूर्ति एवं अपने सहयोगियों के संबंध में कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *