मौजमस्ती के लिए राह चलती महिलाओं को बनाते थे शिकार: पीड़िता के साथ मारपीट कर बैग छीनकर ले गया आरोपी, पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

कानोता थाना पुलिस ने मौजमस्ती (Fun) के लिए राह चलती महिलाओं एवं व्यक्तियों को हथियार दिखाकर मारपीट व डरा धमकाकर लूट (loot) जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
कानोता थाना पुलिस ने मौजमस्ती (Fun) के लिए राह चलती महिलाओं एवं व्यक्तियों को हथियार दिखाकर मारपीट व डरा धमकाकर लूट (loot) जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

जयपुर। कानोता थाना पुलिस (Kanota Police Station) ने मौजमस्ती (Fun) के लिए राह चलती महिलाओं एवं व्यक्तियों को हथियार दिखाकर मारपीट व डरा धमकाकर लूट (loot) जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक देशी कटटा, दो कारतूस एवं कार भी बरामद की है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police, Jaipur, East) राजीव पचार ने बताया कि पुलिस थाना कानोता क्षेत्र में दिनांक 08.10.2022 को कैम्बे गोल्फ रोड पर गर्ल्स होस्टल में रहने वाली लडकी के साथ हुई वारदात को मध्य नजर कानोता थानाधिकारी अरुण कुमार पुनिया , डीएसटी प्रभारी राण सिंह मय भूपेन्द्र सिंह, डीएसटी टीम जयपुर पूर्व के नेतृत्व में जिले में विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण:

राजकीय महाविधालय स्तरीय छात्रावास सामाजिक न्याय संकुल परिसर जामडोली जयपुर (Jaipur) में पढने वाली छात्रा से कैम्बेगोल्फ रोड पर अंधेरे के समय अभियुक्तगणों द्वारा लडकी का मुंह बंद कर मारपीट कर पीडिता के दांत तोड दिये व गाड़ी के गेट से पीडिता के सिर में मारी जिससे सिर में गहरी चोट लगी व उसे गाडी में जबरदस्ती डालकर ले जाने का प्रयास किया व पीडिता का बैग छीनकर ले गये बैग में अहम दस्तावेज थे।

गठित टीमों द्वारा आसूचना का संकलन कर सीसीटीवी फुटेज एवं सीडीआर आदि तकनीकी संसाधनों का प्रयोग व त्वरित कार्यवाही करते हुये जयपुर भरतपुर, दौसा एवं विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपी सन्नी उर्फ सन्नी शर्मा , राहुल जाट व दाऊ निवासी कुम्हेर पुलिस थाना कुम्हेर जिला भरतपुर (Bharatpur) को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

मौजमस्ती (Fun) के लिये राह चलती महिलाओं एवं व्यक्तियों को बनाते थे शिकार:

पुलिस ने बताया की आरोपी शराब पीने एवं नशे करने के आदि है। जो नशे एवं मौजमस्ती (Fun) के लिये सूनसान जगहों पर राह चलती महिलाओं एवं व्यक्तियों को हथियार दिखाकर मारपीट व डरा धमकाकर लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी कार रखते है जिससे उन पर शक नहीं किया जा सके। आरोपी सन्नी द्वारा कार को 10-15 दिन पूर्व ही घटनाओं को अंजाम देने हेतु खरीदा गया है। पुलिस को आरोपियों से जयपुर पुलिस आयुक्तालय (Jaipur Police Commissionerate) क्षेत्र में हुई लूट की अन्य वारदाते खुलने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *