
जयपुर। गलतागेट थाना क्षेत्र (Galtagate Police Sation) में एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के घर में घुसकर पैर काट कर चांदी के कड़े ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने वारदात का 36 घंटे में ही खुलासा कर आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस (Police) ने आरोपी से चांदी के कड़े व घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।
पुलिस आयुक्त जयपुर (Commissioner of Police, Jaipur) आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले दिनों गलतागेट थाना क्षेत्र में जघन्य डकैती व लूट (Loot) की वारदात ने ना केवल जनता में बल्कि पुलिस विभाग में भी बहुत खलबली मचा दी थी। इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख के नेतृत्व में जिला उत्तर के अलावा सीएसटी, टीम के सदस्यों के साथ-साथ जिला उत्तर के साईबर टीम, डीएसटी, क्राइम ब्रांच, सभी थानों के स्पेशल कर्मचारियों को इस महत्वपूर्ण मिशन पर लगाया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए गलतागेट थाना क्षेत्र में मीणा कॉलोनी गंगापोल पुलिया में घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के पैर काटकर चांदी के कड़े निकालने वाले मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।


अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर (Additional Commissioner of Police, Jaipur) अजय पाल लाम्बा ने बताया कि दिनांक 09.10.22 को मीणा कोलोनी गंगापोल थाना गलतागेट निवासी परिवादी सोनू ने घटना स्थल पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि सुबह मेरी छोटी बहिन ममता ने फोन करके बताया कि नानीजी श्रीमति जमना घर मे बेठी थी जिसको अज्ञात व्यक्तियो द्वारा घर के सामने बने बाथरूम मे ले जाकर उसके दोनो पैर को काटकर चांदी के कडे व कानो के सोने के बाटे व गले मे सोने के मान्दलया (जोल्या) को काटकर ले गये है। नानीजी अभी बाथरूम से घायल अवस्था में पड़ी है।
जिसके पैरो से व गर्दन से खून बह रहा है। जिस पर मै तुरन्त मेरे घर पर आया और देखा कि मेरी नानी के दोनो पैर बाथरूम मे कटे हुए पड़े थे और खून निकल रहा था जिसको इलाज हेतु अस्पताल SMS भिजवाया गया। मेरी नानी के साथ अज्ञात लोगो ने लूट के लिए ये घटना कारित की है। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया की गलतागेट थानाधिकारी मुकेश खारड़िया, सुभाष चौक थानाधिकारी जयप्रकाश पुनिया, जयसिंहपुरा खोर थानाधिकारी सतपाल यादव, डीएसटी एवं सीएसटी के निर्देशन में टीमें बनाकर अलग-अलग दिशाओं में फूटेज के आधार पर आरोपी व स्कूटी की तलाश की गई। स्कूटी की पहचान कर संदिग्ध बदमाश के सबंध में इनपुट प्राप्त होने पर उसके छिपने के संदिग्ध स्थान टोडा मीणा में स्वयं के घर पर दबिश देकर वारदात में शामिल आरोपी प्रकाश प्रजापत निवासी टोडा मीणा थाना रायसर जयपुर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने ऐसे दिया घटना को अंजाम:
पुलिस ने बताया की इस घटना से पूर्व करीब 3-4 साल पहले अपराधी प्रकाश प्रजापत बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) के मकान में किराये से रहता था और उसके बाद आरोपी मकान खाली करके पास में ही अन्य दूसरे मकान में किराये में रहने लगा। आरोपी अयाशी व घुमने फिरने का शौकिन है। अयाशी करने व घूमने फिरने की वजह से उस पर काफी कर्जा हो गया। आरोपी पिडिता की शारिरिक व पारिवारिक स्थिति से पूरी तरह वाकिफ था। पिडिता बुजुर्ग (Elderly Woman) होने की वजह से खुद चल फिर पाने में असमर्थ थी और दैनिक क्रिया भी उसके घरवाले ही करवाते थे। आरोपी को इस बात की भी जानकारी थी कि पिडिता की देखभाल उसकी बेटी व नातिन करती थी।
सुबह सुबह की दैनिक क्रिया उसकी बेटी करवाती थी और उसके पश्चात वह थोडी देर के लिये मन्दिर भी जाती थी। इस प्रकार आरोपी पिडिता एवं उसके घरवालों की पूरी दिनचर्या की रैकी करके अपराध करने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के दिन पिडिता की बेटी ने पिडिता को दैनिक क्रिया से निव्रत करवाकर मन्दिर के लिए निकली तभी योजना के मुताबिक आरोपी ने घर के बरामदे में बेठी पिडिता (Elderly Woman) को उठाकर घर के बाहर बने बाथरूम में ले जाकर बाथरूम का गेट बन्द कर लोहे के धारधार हथियार से उनके दोनो पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल लिया। इसी बीच बेटी के वापस आ जाने की आहट सून कर आरोपी ने पिडिता के गले पर भी घाव कर दिया ताकि पिडिता की आवाज ना निकल सके। बेटी गोविंदी जैसे ही मकान के अन्दर गई आरोपी बाथरूम से निकल कर भाग गया।