हाईवे पर राहगीरों से मारपीट कर लूट की वारदात को देते थे अंजाम; पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ़्तार, वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली स्विफ्ट कार जब्त

हाईवे पर राहगीरो से लोहे के रॉड व पाईपो से मारपीट कर वाहन व मोबाईल लूट (Loot) जैसी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के 6 बदमाशों को चौमूं पुलिस  ने गिरफ़्तार किया है।
हाईवे पर राहगीरो से लोहे के रॉड व पाईपो से मारपीट कर वाहन व मोबाईल लूट (Loot) जैसी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के 6 बदमाशों को चौमूं पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

जयपुर। हाईवे पर राहगीरो से लोहे के रॉड व पाईपो से मारपीट कर वाहन व मोबाईल लूट (Loot) जैसी वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग (Gang) के 6 आरोपियों को चौमूं पुलिस (Chomu Police Station) ने गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने गिरोह द्वारा वारदातों में प्रयुक्त की जाने वाली स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) वन्दिता राणा ने बताया कि दिनांक 12 मार्च को पुलिस नियंत्रण कक्ष आयुक्तालय जयपुर से थाना चौमूं पर सूचना प्राप्त हुई कि उदयपुरिया मोड़ पर एक काले रंग की KIA गाडी जिसमे सवार 4-5 अपराधियो द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियो के साथ रॉड से मारपीट कर उनके मोबाइल फोन व पर्स व नगद रुपये छीन कर लूट (Loot) की वारदात की गई है, तथा KIA गाड़ी जयपुर की तरफ गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

बाद मे उक्त घटना के संबंध मे गुढा गोढजी झुन्झुनु हाल हरमाड़ा निवासी पीड़ित पवन कुमार ने अपने दोस्त अजय कुमार ने के थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै व मेरा दोस्त मेरी मोटरसाईकिल पर खाटू श्याम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। देर रात उदयपुरिया मोड़ के पास टॉयलेट करने के लिए बाईक रोकी तो पीछे से एक काले रंग की बिना नम्बरी KIA गाडी आकर रूकी जिसमे से 3-4 लडके उतरे जिनके हाथ मे रॉड व सरिया था। उन्होने हमारे साथ मारपीट की तथा हमे धमकाया व हमारे दोनो मोबाईल फोन व मेरा पर्स छीन (Loot) लिया और जयपुर की तरफ भाग गये, आदि। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

चौमूं थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। थानाधिकारी ने मय टीम के एन. एच. 52 पर स्थित होटलो, ढाबो पर तलाश शुरू की तभी हरमाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित चिरमी ढाबा पर एक संदिग्ध बिना नम्बरी काले रंग की KIA गाडी खडी दिखाई दी, जिसमे तीन चार लडके भी बैठे दिखाई दिये, जिनको चैक करना चाहा तो पुलिस की गाड़ी देखकर KIA गाडी को लेकर तेज गति से जयपुर की तरफ भाग गये, जिनका करीब एक-डेढ घण्टा पीछा करने के बाद मुरलीपुरा थाना क्षेत्र मे बदमाश गाडी को छोड़कर फरार हो गए।

जांच में सामने आया की KIA गाडी दिनांक 11 मार्च की रात्रि को सीकर के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई थी, जिस पर गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया। संदिग्ध व्यक्तियो के फुटेज के आधार पर मुल्जिमान की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि हरमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मोटू का बास में विनोद दुण अपने अन्य 5-6 दोस्तो के साथ किराये पर कमरा लेकर रह रहा है, जिनके पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी है जिसके पीछे DEFALTER लिखा हुआ है। संदिग्ध फुटेज विनोद से मिलता जुलता भी है। पुलिस टीम द्वारा वारदात के 24 घण्टे के भीतर ही वारदात में शामिल 6 शातिर अपराधियो विनोद दूण उर्फ विन्नू, महिपाल मान, विकास वर्मा, संजू मरोडिया, प्रवीण कुमावत उर्फ सिद्धार्थ व नितेश कुमावत उर्फ काल को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से छीने गये दोनो मोबाईल फोन, वारदातो से लूटे गये मोबाईल, रींगस से लूटी (Loot) गई जिक्सर मोटरसाईकिल, श्रीमाधोपुर ईलाके से छीनी गई गाडी KIA व अन्य वादातो मे काम में ली जा रही स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पुलिस अन्य बदमाश विकास सैनी की तलाश में जुट गई है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों से कई वारदातों का खुलासा हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *