लड़की की फर्जी आईडी बनाकर कैफे में बुलाया, बंधक बनाकर की लूट

लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर परिवादी के साथ लूट (Loot) करने के मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर परिवादी के साथ लूट (Loot) करने के मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।

जयपुर। इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर परिवादी के साथ लूट (Loot) करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस (Police) ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) जयपुर पूर्व डॉ. राजीव पचार ने बताया कि जवाहर सर्किल थाने में परिवादी राकेश मीणा निवासी शिवनगर ने रिपोर्ट पेश कि की इंस्टाग्राम पर लडकी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर परिवादी को टी-कनेक्ट कैफे पर बुलाकर और जबरन 4 लड़को ने परिवादी को कार में बिठा कर बंधक बनाकर सूनसान जगह पर ले जाकर परिवादी के खातों से करीब 7 लाख रूपए निकाल (Loot) लिए और परिवादी को सुनसान जगह पर पटक दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों अनिकेत मीणा, भूपेन्द्र मीणा व विशाल कुमार मीणा को दस्तयाव करते हुए एक को जयपुर से निरूद्ध किया गया । बंधक बनाकर 7 लाख की लूट (Loot) करने वाले 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार व 1 बालअपचारी निरूद्ध किया गया। पुलिस ने वारदात में लूटी गई प्रयुक्त क्रेटा कार एवं करीब 90,000/- रू लूट की राशि को बरामद किया है।

पुलिस ने बताया की आरोपी लडकी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एवं लडकी बनकर बात कर लडकों को लुभाते है और मिलने बुलाते है और मिलने के दौरान जबरन मारपीट कर गाडी में पटक कर ले जाते है और सुनसान जगह पर ले जाकर धमका कर रूपयों की लूट (Loot) करते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *