चोरी के पैसे से होटल में बुलाता था लड़कियां: घरेलू नौकर किरायेदार के साथ मिलकर 4 माह तक करता रहा चोरी, लगभग 13 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात किए बरामद

करणी विहार थाना पुलिस ने चोरी (Stealing) की वारदात को अंजाम देने वाले घरेलू नौकर तथा किरायेदार के साथ अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।
करणी विहार थाना पुलिस ने चोरी (Stealing) की वारदात को अंजाम देने वाले घरेलू नौकर तथा किरायेदार के साथ अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। करणी विहार पुलिस थाने (Karni Vihar Police Station) में घरेलू नौकर (Domestic Servant) द्वारा किरायेदार (Tenant) के साथ मिलकर लाखो रुपयों के सोने के जेवरातों (Gold jewelery) की चोरी (Stealing) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने बताया कि मौज मस्ती, महंगे शौक पूरे करने अय्याशी व शराब पार्टी के लिए घरेलू नौकर ने किरायेदार के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना करणी विहार में दिनांक 24.03.2022 को मां हिंगलाज नगर डी गांधी पथ निवासी रणशेर सिंह ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे घर पर मदन लोहार पुत्र ढगला राम लोहार घरेलू नोकर का काम करता है। संजय आर्य मय परिवार पिछले आठ साल से किरायेदार है। मेरी शादी 21 नवम्बर 2021 को थी और मेरी शादी के लिए घर पर 12 लाख (बारह लाख रुपये घर पर रखे थे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इन रुपयो मे से छह (06) लाख रुपये एक बार चोरी (Stealing) हो गये थे। उसके थोड़े दिनों बाद एक लाख रुपये और चोरी हो गये। उसके कुछ दिन बाद एक लाख रुपये ओर चोरी हो गये। दिनांक 07 मार्च 2022 को मैं ओर मेरे परिवार के सभी सदस्य नासिक शादी में गये हुए थे। घर पर मदन लोहार व किरायेदार संजय आर्य परिवार सहित हमारे घर पर ही थे। दिनांक 13.03.2022 को वापिस घर पर आये तो पता चला कि घर से सोने के आभूषण चोरी हो गये आदि। इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि करणी विहार थानाधिकारी जयसिंह बसेरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसी दौरान मुखबीर खास द्वारा मदन लोहार तथा संजय आर्य की सूचना मिलने पर दोनो मदन लोहार निवासी पुलिस थाना अनन्दपुर कालू जिला पाली हाल निवासी डी गांधीपथ पश्चिम पुलिस थाना करणी विहार जयपुर, संजय आर्य निवासी मां वैष्णों नगर लालरपुरा जयपुर हाल किरायेदार डी गांधीपथ पश्चिम पुलिस थाना करणी विहार जयपुर व कुलदीप सिंह यादव निवासी गिरधारीपुरा पुलिस थाना करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी मदन लोहार कर्नल विक्रम सिंह का घरेलू नौकर है। तथा कर्नल विक्रम सिंह बाहर नौकरी करते है। उनके घर पर उनकी पत्नी ही रहती है। मदन लोहार करीब 9 माह पूर्व झाडु पोंछे का काम करते करते कर्नल साहब के मकान के तालों की दो-दो चाबियों में से एक-एक चाबी चोरी (Stealing) कर ली। जब कर्नल साहब के परिवार के सदस्य जब गांव चले जाते थे तो मदन लोहार इनके घर के रखी शराब की बोतले चोरी (Stealing) कर लेता था। तथा किरायेदार संजय आर्य के साथ पार्टी करता था। जब आरोपी मदन लोहार ने कर्नल के घर फोन पर बात करते समय सुना कि घर पर आलमारी में 20 लाख रुपये रखे है जिस पर मदन लोहार व मुल्जिम संजय आर्य ने मकान मालिक के गांव जाने पर पीछे से आलमारी में रखे रुपयों को चोरी (Stealing) करने की योजना बनाई।

चोरी (Stealing) के पैसे से दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता तथा गेस्ट हाऊस व होटल में लड़किया बुलाता:

1 नवम्बर 2021 में जब परिवादी रणशेर की शादी करने के लिए सभी परिवार जन गांव चले गये तो पीछे से मुल्जिम मदन लोहार व संजय आर्य ने मदन लोहार के पास रखी चाबियों से अलमारियों के ताले खोलकर अलग-अलग गड्डियो से रुपये निकालकर वापस अलमारियों के ताले लगा दिये। माह दिसम्बर 2021 में परिवादी जब दुबारा गांव गये तो पीछे से मदन लोहार व संजय आर्य ने पुनः अलमारियों के ताले खोलकर उसमें से रुपये फिर से चोरी (Stealing) कर आपस में बराबर बांट लिये। आरोपी मदन लोहार अपने हिस्से मे आए रुपयों से दोस्तों के साथ शराब पार्टी करता तथा गेस्ट हाऊस व होटल में लड़किया बुलाता था।

आरोपी मदन लोहार के हिस्से के रुपये पूरे खर्च होने पर आरोपी मदन लोहार को जब जरुरत होती तब अलमारी से रुपये निकल लेता व वापस अलमारी के ताला लगा देता था। कुछ दिन बाद जब आरोपी मदन लोहार को रुपयों की जरूरत पड़ी तो मदन लोहार ने अलमारी का ताला खोला तो आलमारी में रुपये नहीं मिले जिस पर मुल्जिम मदन लोहार अलमारी में से सोने के कुछ आईटम निकालकर बेचने हेतु अपने दोस्त कुलदीप सिंह यादव को दे दिये जिसके बदले कुलदीप सिंह ने आरोपी मदन लोहार को 1,70,000/- रुपये दे दिये। कुछ दिन बाद आरोपी मदन लोहार ने अलमारी से सोने के कुछ आईटम निकालकर आरोपी संजय आर्य को दे दिये जिसके बदले आरोपी संजय आर्य ने मुल्जिम मदन लोहार को 1,29,000/- रुपये दे दिये।

गिरफ्तार शुदा मदन लोहार से गहन अनुसंधान तथा पूछताछ की गई तो मदन लोहार ने चुराये गये जेवरात को अपने दोस्त कुलदीप सिंह यादव तथा संजय आर्य को देना बताया जिस पर कुलदीप सिंह यादव को बाद अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान मदन लोहार, संजय आर्य तथा कुलदीप सिंह यादव से गहन अनुसंधान व पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से कुल 240 ग्राम सोने के जेवरात जो की लगभग 13 लाख रुपये कीमत के को बरामद किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *