कुम्हारों की आय दोगुनी होगी: कुम्हारों को वितरीत की गई इलेक्ट्रिक पोटर व्हील व क्ले ब्लेजर मीन

 दस दिवसीय प्रशिक्षण के द्वारा कुम्हारों (Potters) को प्रशिक्षित कर 40 इलेक्ट्रिक पोटर व्हील व 4 क्ले ब्लेजर मीन वितरीत की गई।
दस दिवसीय प्रशिक्षण के द्वारा कुम्हारों (Potters) को प्रशिक्षित कर 40 इलेक्ट्रिक पोटर व्हील व 4 क्ले ब्लेजर मीन वितरीत की गई।

जयपुर। ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत चाक पर काम करने वाले कुम्हारों (Potters) को अम्बेडकर विकास समिति चौमूं के तत्वाधान में कताई-बुनाई उत्पत्ति केन्द, आतेर माता मंदिर के पास, वीर हनुमान मंदिर रोड, ग्राम-हाथनोदा में खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा कुम्हार सशक्तिकरण योजनान्तर्गत चौमूं व हाडोता के 4 स्वयं सहायता समूह के 40 प्रशिक्षणार्थियों को दिनांक 20-01-2021 से 29-01-2021 तक दस दिवसीय प्रशिक्षण के द्वारा कुम्हारों (Potters) को प्रशिक्षित कर 40 इलेक्ट्रिक पोटर व्हील व 4 क्ले ब्लेजर मीन वितरीत की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल शेरावत संरपच हाथनोदा ने कहा कि इस मीन द्वारा कुम्हार (Potters) भाई बिजली के साथ-साथ समय की बचत कर कम समय में अधिक कार्य कर अपनी आय को दोगुनी कर सकेंगे । साथ ही उन्होनें खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित इस योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ. संगीता वर्मा ने बताया कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित कुम्हार (Potters) सशक्तिकरण योजनान्तर्गत मिलने वाली इलेक्ट्रिक पोटर व्हील मीन पर कोई भी कुम्हार आसानी से कार्य कर सकता हैं । यह मीन दिल्ली के आईआईटी के विधार्थियों के द्वारा बनाई गई हैं। इसकी खास विशेषता यह हैं कि यह सौर ऊर्जा पैनल के साथ-साथ विधुत द्वारा संचालित होने पर भी इसमें करंट का खतरा नहीं रहता है।

डॉ. संगीता वर्मा ने बताया कि बाजार में मिलने वाली चाक काफी मंहगे दामों पर उपलब्ध होते हैं । साथ ही कुम्हारों (Potters) के हाथ कार्य के दौरान गिले होने के कारण उन्हें करंट लगने की संभावना भी अधिक रहती हैं। यह मशीन बी.पी. एल. को निःशुल्क तथा ए.पी. एल. को 4094 रूपये का अंशदान लेकर दी गई।

लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा समिति, रावतसर जिला हनुमानगढ़ से आये ट्रेनर पंकज ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात इस मीन से कुम्हार कई प्रकार के आधुनिक मिट्टी के खिलौने, गुलदस्ते, सिकोरे, करी गुल्लख, अनेको प्रकार के मिट्टी के बर्तन तैयार कर सकेगे। साथ ही 400 रेलवे स्टेशन इस मीन पर सिकोरे बनाकर वितरीत किये जाएगे जिससे कुम्हारों (Potters) को सतत् रोजगार मिल सकेगा ।

कार्यक्रम में अम्बेडकर विकास समिति के कोषाध्यक्ष गंगाराम वर्मा, कमला वर्मा, प्रजापति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा ममता देवी सचिव सुशीला प्रजापत साथ ही व टेराकोटा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष कैलाश कुम्हार व सचिव नन्छुराम कुम्हार आदि उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *