आमजन को समय पर जारी करे जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र

नगरपालिका (Municipality) चौमूं सभागार मे जन्म-मृत्यु पंजीयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नगरपालिका (Municipality) चौमूं सभागार मे जन्म-मृत्यु (Birth-death certificate) पंजीयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।


जयपुर। नगरपालिका (Municipality) चौमूं सभागार मे जन्म-मृत्यु पंजीयन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे नगरपालिका क्षेत्र में आने वाले सभी निजी अस्पताल संचालको व ऑपरेटरर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. सुदीप कुमावत ने कहा कि आमजन को समय पर जारी करें जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र (Birth-death certificate)।

डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि चौमूं क्षेत्र में विभाग द्वारा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु नियुक्त किया हुआ है। नगरपालिका क्षेत्र मे सभी निजी अस्पताल संचालको को आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग (Department of Economic and Statistics) द्वारा आई डी पासवर्ड जारी किये हुऐ है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

कार्यशाला मे डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया की चौमूं क्षेत्र मे चिकित्सा सुविधाओ का लाभ लेने हेतु 50 से 60 किमी दुर से लोग आते है। इन लोगो को आप लोगो कि लापरवाही के कारण जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र (Birth-death certificate) प्राप्त करने मे कठीनाईयो का सामना करना पडता है। लिपिकीय त्रुटीयो के कारण आमजन को समय व धन दोनो का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

डॉ. सुदीप कुमावत ने कहा कि आमजन को सरकारी निर्देशों के अनुसार समय पर जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र (Birth-death certificate) जारी किये जाये तथा नगरपालिका प्रशासन को भी कहा कि आपको आवेदन प्राप्त होते ही तीन दिवस मे जन्म -मृत्यु प्रमाण -पत्र (Birth-death certificate) जारी करना चाहिए । आज डिजिटल युग मे भी लोग सरकारी कार्यलयो के चक्कर लगाते है तो हमारे लिए सोचने वाला विषय है।


यह है प्रक्रिया -निजी अस्पताल द्वारा प्रमाण-पत्र ऑनलाइन करते ही रजिस्ट्रार नगरपालिका चौमूं कि आई डी पर जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र (Birth-death certificate) आ जाता है तथा नगरपालिका रजिस्ट्रार द्वारा ई-साइन करते ही आवेदन कर्ता के पास एक ओटीपी जाता है। उस ओटीपी के माध्यम से वह किसी भी ई-मित्र से प्रमाण -पत्र निकलवा सकता है।


इस अवसर पर छिगनलाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ,रामप्रसाद यादव सांख्यिकी निरीक्षक , किशन लाल यादव, संगणक, कविता यादव, कनिष्ठ सहायक, प्रमोद सैनी ऑपरेटर व निजी अस्पताल संचालको व ऑपरेटरर्स ने भाग लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *