अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा चुनाव सम्पन्न: गणपतसिह पिडीहार सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष, भगत सिंह बुटाटी युवा जिला अध्यक्ष

अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा (Ravana Rajput Mahasabha) के नागौर जिले के चुनाव सर्वसम्मति से करवाए गए।
अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा (Ravana Rajput Mahasabha) के नागौर जिले के चुनाव सर्वसम्मति से करवाए गए।

नागौर। अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा (Ravana Rajput Mahasabha) के संस्थापक सदस्य जसवंत सिंह सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावणा प्रदेश महामंत्री शंकर सिंह भाटी की देखरेख में चुनाव अधिकारी मदन सिंह खंगारोत द्वारा नागौर (Nagaur) जिले के चुनाव (Election)सर्वसम्मति से करवाए गए।

नागौर जिला मुख्यालय स्थित रावणा राजपूत (Ravana Rajput Mahasabha) समाज भवन आयोजित जिला स्तरीय चुनाव कार्यक्रम में जिलेभर से आए समाज बंधुओं ने खाड़ी देशों में राजस्थान प्रवासी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी गणपतसिह पिडीहार सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर चुने गये। युवा जिला अध्यक्ष पद पर भगत सिंह बुटाटी को बनाया गया। जिला उपाध्यक्ष के पद पर तेज सिंह निर्माण परबतसर महामंत्री के पद पर सुल्तान सिंह नरूका कुचामन तो बनाया गया है इसी तरह युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पद पर पहला सिंह मीठड़ी में महामंत्री के पद पर मनोहर सिंह चौहान परबतसर को बनाया गया है

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा (Akhil Rajasthan Ravana Rajput Mahasabha) के संस्थापक अध्यक्ष जसवंत सिंह सोलंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जागृति लाने के लिए समाज उत्थान के लिए हमें संगठित होकर कार्य करने होंगे। समाज में शिक्षा की गति को बढ़ाते हुए कुरीतियों को मिटाकर समाज को आगे बढ़ाना होगा। समाज के सभी सकारात्मक कार्यक्रमों में सभी की भागीदारी हो इसके लिए सही सोच मन में रखकर समाज के लिए कार्य करना होगा तभी हम आगे बढ़ सकते हैं।

समाजहित के लिए कार्य करने की प्रेरणा दें। समाज हित की सोच छात्र जीवन से ही मिलती है। जरूरतमंद समाज के लोगों की मदद करना समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है एवं सक्षम व्यक्ति की तो पूरी जिम्मेदारी है कि वे निष्ठा से सहयोग करें।

अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा (Ravana Rajput Mahasabha) की प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावणा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जिस बदलाव की सबसे ज्यादा ज़रूरत है वो है लोगों के मन में सुरक्षा का भाव आना। जिसकी शुरुआत घर से होती है। ऐसा क्यों नहीं होता कि हम अपने घरों में अपनी छोटी बेटी को अकेले रहने देते हैं। वजह है असुरक्षा। जिस दिन हम ऐसा करने लगेंगे उस दिन समझा जाएगा कि बदलाव आ रहा है समाज में। इसलिए समाज को तभी बदला जा सकता है जब हमारी मानसिकता बदलेगी।

समाज के युवाओं को शिक्षा से जोड़ना और उनका विकास करना एवं राजनीतिक क्षेत्र में हमारी भागीदारी को हमें प्रमुख उद्देश्य मानना होगा। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गणपतसिह पिडीहार ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि मैं समाज के साथ हूं और समाज के हर कार्यों में तन, मन, धन से सहयोग करूंगा। समाज की हर गतिविधियों में निष्ठा से कार्य करते हुए समाज हित के लिए संघर्ष करूंगा।

समाज की उन्नति के लिए प्रत्येक पदाधिकारी को दिन-रात निस्वार्थ भाव से मेहनत कर समाज को एक जाजम पर लाने का कार्य किया जाएगा, ताकि समाज के गरीब और कमजोर व्यक्ति की मदद कर उसको भी बराबरी में लाया जा सके। बेटियों की शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों को लेकर समाज में जागृति लाने के लिए कार्य के लिए संघर्ष करूंगा।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री मदन सिंह खंगारोत प्रदेश संगठन महामंत्री शंकर सिंह भाटी जबर सिंह सिसोदिया उपाध्यक्ष मनोज सिंह परिहार,पाली से जिला अध्यक्ष जगदीशसिंह चौहान सहित अनेक समाज बंधुओं ने भी अपने अपने विचार रखें।

अजमेर (Ajmer), पाली ,जोधपुर, जयपुर (Jaipur) सहित नागौर जिले के नन्दसिंह चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री रूपसिंह उदावत मेड़ता चंदनसिंह सोलंकी नागौर मानसिंह शिशोदिया गोटन विजेंद्रसिंह कच्छावा मेड़ता तहसील अध्यक्ष महासचिव शिवरतन सिंह सोडास, कल्यानसिंह पीडियार, रिया जगदीशसिंह, सोढ़ा गुडदसिंह ओलादन, गोपालसिंह डेगाना, तिलानेस प्रमेश्वरसिंह भाटी, सुल्तानसिंह पलाड़ा कुचामन, नरपतसिंह पीड़ियार, कुंपडास, मोतीसिंह डीडवाना, पहलादसिंह नावां, तेजसिंह निर्माण पबतसर, लाडनू, मकराना, नागौर, डेगाना, जायल, मुंडवा, खींवसर तहसीलों से सैंकड़ों समाज बंधुओ ने भाग लिया। (तेजाराम लाडणवा की रिपोर्ट )

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *