मुख्यमंत्री ने किया अनुमोदन: 14 स्वास्थ्य केन्द्र होंगे क्रमोन्नत, खुलेगा एक नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) (Health Centers) में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने नागौर, सिरोही, राजसमन्द, अलवर (Alwar) तथा टाेंक (Tonk) जिलों के विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) (Primary Health Centers) तथा जोधपुर, जयपुर (Jaipur) एवं टोंक जिलों के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) (Health Centers) में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है। साथ ही, उन्होंने टोंक जिले में एक नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है।

प्रस्ताव के अनुसार, नागौर (Nagour) जिले के परेवडी, सिरोही जिले के माकरोड़ा, डोडुआ, गोयली एवं बड़गांव, टोंक जिले के लांबा, जैकमाबाद एवं छानबाससूर्या, राजसमन्द जिले के जूणदा तथा अलवर जिले के सिली बावड़ी स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन को स्वीकृति दी गई है। वहीं जोधपुर (Jodhpur) के मातोड़ा, टोंक के लांबाकलां और जयपुर के मण्डाभिण्डा एवं ईटावा भोपजी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्राें को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (Community Health Centers) में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा टोंक जिले के ग्राम काचरिया में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मंजूरी दी गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निरोगी राजस्थान (Nirogi Rajasthan) के संकल्प के तहत उक्त स्वीकृति दी गई है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी नीतियों और योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य केंद्रों (Health Centers) की क्रमोन्नति व नये केन्द्र के खुलने से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा तथा आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *