होटल में भीषण आग: होटल में ठहरे मेहमानों को नींद से जगाकर निकाला बाहर; लाखों का फर्नीचर व अन्य सामान जलकर हुआ राख

एमआई रोड पांच बत्ती चौराहा स्थित एक पांच मंजिला होटल (Hotel) में बुधवार आधी रात बाद आग (Fire) लग गई।
एमआई रोड पांच बत्ती चौराहा स्थित एक पांच मंजिला होटल (Hotel) में बुधवार आधी रात बाद आग (Fire) लग गई।

जयपुर। राजधानी के एमआई रोड पांच बत्ती चौराहा स्थित एक पांच मंजिला होटल (Hotel) में बुधवार आधी रात बाद आग (Fire) लग गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुट गई। फायर ब्रिगेड की दमकलें घंटों तक फ़ेरे लगाती रही। जिस समय आग की सूचना स्टाफ को मिली तो स्टाफ ने होटल (Hotel) के कमरों में ठहरे लोगों को जल्द से जल्द होटल (Hotel) खाली करने को कहा गया।

समय रहते आग की जानकारी लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। हांलाकि आग लगने से लाखों रुपयों का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

दो से तीन घंटे तक जारी रहा बचाव कार्य:

होटल स्टाफ (Hotel Staff) से आग की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल स्टाफ के साथ मिलकर हर कमरे की जांच की और मेहमानों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि होटल (Hotel) में लोगों के फंसने की जानकारी मिली थी तो तुंरत सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया और उसके बाद सिविल डिफेंस ने भी मोर्चा संभाला। टीम को लीड करने वाले महेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारा पहला उद्देश्य था किसी भी तरह की जनहानि नहीं हो। हांलाकि धुआं फैलने से एक दमकलककर्मी और एक सिविल डिफेंस कर्मी जरुर कुछ देर के लिए बीमार हुए, लेकिन स्थिति पर काबू पा लिया गया। वही बचाव कार्य दो से तीन घंटे तक जारी रहा। इस दौरान दमकलें शहर की सड़को पर दौड़ती रही।

रुफ टॉप पर बार, रेस्टोरेंट जलकर हुआ राख:

दमकल अफसर ने बताया कि पहले पांच दमकलें पहुंची और फिर आग बढ़ने लगी तो पंद्रह से बीस दमकलों को और बुलाया गया। तीन घंटे तक दमकलें कई फेरे लेते रही और आग को काबू करने का प्रयास करती रहीं। आग सबसे उपर लगी थी। जहां पर रेस्टोरेंट (Hotel) और बार भी था। होटल स्टाफ भी वहां पर सो रहा था। उनको दरवाजे तोडकर बाहर निकाला गया। उंचाई तक जाने वाली दमकल की मदद से उनको नीचे उतारा गया और बाद में पूरी तरह से आग को काबू किया गया। आग के चलते आसपास के क्षेत्र की बिजली कुछ देर के लिए बंद भी की गई। हालाँकि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से होना माना जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *