मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 06 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के पुलिस (Police) थाना सामोद ने मारपीट कर सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) कर दहशत फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के पुलिस (Police) थाना सामोद ने मारपीट कर सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) कर दहशत फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।
  • मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
  • 06 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
  • आपसी रंजिश को लेकर मुल्जिमान द्वारा किया गया था प्राण घातक हमला
  • घटना में प्रयुक्त वाहन 01 बोलेरो कैम्पर व 02 मोटर साईकिलो को किया जप्त ।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के पुलिस (Police) थाना सामोद ने मारपीट कर सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) कर दहशत फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस (Police) ने इस मामले में 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो कैम्पर व दो मोटर साईकिलो को जप्त भी किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जून 2021 को 2021 को परिवादी विकास पुत्र गोमाराम ,उम्र 21 साल निवासी हाथनोदा ने सामोद थाना (PS Samode) में उपस्थित होकर इस आशय की एक रिपोर्ट दी कि आरोपी विक्की यादव वगैरा ने एक राय होकर मोटर साईकिल के बम्पर व मोबाईल के साथ तोडफोड करते हुए गम्भीर मारपीट की । इस पर सामोद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा (IPS) के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र कुमार यादव व वृताधिकारी (CO) वृत्त गोविन्दगढ़ संदीप सारस्वत के निकटतम सुपरविजन मे सामोद थानाधिकारी (SHO) उमराव सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु एक टीम गठित कर आरोपियों की जोर शोर से तलाश शुरू की गई।

पुलिस ने बताया कि मौके से फरार होकर आरोपियों ने अपने मोबाईल फोनो को बन्द कर लिया, जिनको गठीत टीम के सहयोग से परम्परागत पुलिसिंग से तलाश किया जाकर 6 आरोपियों एच. एस. गुड्डू उर्फ रामस्वरूप पुत्र धुडाराम निवासी उदयपुरिया थाना सामोद, कैलाश डुडी उर्फ गुड्ड पुत्र ग्यारसी लाल डुडी ,उम्र 21 साल निवासी नागल-भरडा थाना सामोद, अकिंत यादव पुत्र दामोदर प्रसाद ,उम्र 21 वर्ष निवासी ,हाडोता थाना चौमू, महावीर गुर्जर पुत्र सुवालाल ,गुर्जर उम्र 20 वर्ष, निवासी मोरीजा थाना सामोद, मोहन चौधरी पुत्र मदन लाल चौधरी ,उम्र 21 साल ,निवासी जगतपुरा थाना अमरसर हाल निवासी केशवनगर ,चौमू थाना व राहुल कुमार गठाला पुत्र लक्ष्मणराम गठाला ,उम्र 21 साल, निवासी नागल भरडा थाना सामोद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *