
जयपुर। सी. एस. टी ( क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली (Kotwali Police Station) में चल रहा वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ जयपुर (Jaipur), अजमेर (Ajmer), चुरू (Churu) के विभिन्न थानों में करीब 31 चोरी (Theft), लूट (Robbery), मारपीट एवं स्नैचिंग (Snatching) के आपराधिक प्रकरण मामले दर्ज है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) (Deputy Commissioner of Police (Crime)) परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 31.05.2022 जयलाल मुंशी की रास्ता जयपुर निवासी परिवादिया ने पुलिस थाना कोतवाली जयपुर (उत्तर) में एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 31.05.2022 को चौगान स्टेडियम के पास से छोटी चौपड़ के लिये गुजर रही थी तभी अचानक दो स्कूटी सवार लडकों ने रास्ता पूछा और अचानक मेरे गले का सोने का लॉकेट छीनकर (Robbery) भाग गये आदि। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।


उन्होंने बताया कि अति. पुलिस उपायुक्त संगठित अपराध आयुक्तालय जयपुर, श्रीमती सुलेश चौधरी के निकट सुपरविजन व सहायक पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर, चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर दिनांक 09.07. 2022 को कार्यवाही करते हुये शातिर बदमाश इमरान उर्फ मोगली उर्फ सरिया निवासी मौहल्ला बिसायतीयान चौकडी घाटगेट हाल मानसरोवर थाना शिप्रापथ दक्षिण को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित के विरूद्ध जयपुर, अजमेर, चुरू के विभिन्न थानों में करीब 31 चोरी, लूट (Robbery), मारपीट एवं स्नैचिंग के आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपित पुलिस थाना मानसरोवर जयपुर (Mansarovar Police Station) (दक्षिण) का हिस्ट्रीशीटर भी है।
गिरफ्तार आरोपित धनसिंह गैंग जो मारवाड, पीपलू अजमेर में चलती है, के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम देना बताया है। आरोपित ने उक्त घटना को नवीन मराठा के साथ मिलकर अंजाम देना बताया हैं एवं स्नैचिंग में मिले लॉकेट को 45000 हजार रूपये में बेचान करना बताया है। गिरफ्तार आरोपित से चैन स्नैचिंग व लूट (Robbery) की अन्य वारदातों के खुलासे की पूर्ण संभावना है, जिनसे पूछताछ जारी है।