उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) ने बस स्टैंड पर लगाई झाड़ू

Subdivision officer sweeps bus stand
Subdivision officer sweeps bus stand
  • गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान का हुआ शुभारंभ.
  • सार्वजनिक स्थानों पर पालिका प्रशासन द्वारा निशुल्क मास्क किए गए वितरित.
  • पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान ने आमजन से मास्क लगाने की की अपील.

चौमूं (जयपुर)। गांधी जयंती पर उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) अभिषेक सुराना (आईएएस) ने बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। वही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान के नेतृत्व में आज गांधी जयंती पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिना मास्क के घूम रहे आमजन को निःशुल्क मास्क वितरित किए गए।

इससे पूर्व नगर पालिका परिसर में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (Subdivision Officer Abhishek Surana) , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान सहित पालिका के कर्मचारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। गांधी जयंती के अवसर पर पालिका प्रशासन द्वारा निशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) अभिषेक सुराना (आईएएस) ने बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर पालिका के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे शरीर व जीवन के लिए बहुत जरूरी है। हमें अपने आसपास में गंदगी नहीं रखनी चाहिए। उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) अभिषेक सुराना (आईएएस) ने बस स्टैंड के दुकानदारों से अपने आस पास स्वच्छता रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दुकानदार ना तो खुद गंदगी करें और ना ही किसी को गंदगी करने दे। कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें।

इसके बाद पालिका अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान (Executive Officer) के नेतृत्व में पालिका टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और बिना मास्क लगाए घूम रहे मरीजों और उनके साथ आए लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए।

इस दौरान उन्होंने महिला मरीजों से मास्क अवश्य रूप से लगाने की अपील की। अस्पताल में दर्जनों महिलाएं बिना मास्क लगाए ही घूम रही थी। अधिशासी अधिकारी ने उन्हें मास्क लगाने के फायदे बताएं और कहा कि कोरोना काल में मास्क ही कोरोना से बचाव है। उन्होंने लाइन में लग रहे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमें बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए।

कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन (Jan Andolan) का अभियान का मुख्यमंत्री (Chief Minister) करेंगे शुभारम्भ:-

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को सायंकाल 4ः30 बजे अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग से करेंगे।

नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘‘नो मास्क, नो एन्ट्री’’ (No Mask, No Entry) की पहल को आमजन के हित में एक जन आन्दोलन के रूप में परिवर्तित करने के लिये दिये गये निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान सम्पूर्ण राज्य में प्रारम्भ किया जा रहा है।

जन आन्दोलन में नगरीय निकायों की प्रमुख भूमिका रहेगी। सभी जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों के नोडल अधिकारी होगें। अभियान में जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिये समस्त जन प्रतिनिधियों सांसदगण, विधायकगण वर्तमान एवं पूर्व पार्षद विभिन्न सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं राजनैतिक दलों व्यापारिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी स्काउट एवं गाईड शैक्षेणिक संस्थाओं, आदि का सक्रिय सहयोग लिया जायेगा।

आन्दोलन का संचालन गांधीवादी तरीके से समझाइश कर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के दौरान हेल्थ प्रोटोकॉल यथा – मास्क का पहनना, उचित दूरी बनाये रखने और भीड़-भाड़ से दूर रहने के नियम की अनिवार्यता, बार-बार हाथ धोने की पालना का संदेश दिया जायेगा।

जन आंदोलन में सार्वजनिक स्थानों, सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, बाजार, रेल्वे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टेण्ड, अदालत, सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, निर्माण स्थलों आदि पर बिना मास्क वाले लोगों को मास्क वितरित कर पहनने के लिए अपील की जावेगी ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *