
- हाजी सलीम खान ने पालिका अधिशाषी अधिकारी व प्रशासक का संभाला चार्ज.
- जनप्रतिनिधियों ने माला व साफा पहनाकर किया स्वागत.
- हाजी सलीम खान ने नगर की साफ-सफाई,पानी व बिजली की व्यवस्था बनाए रखने को बताया प्रथम प्राथमिकता.
- आमजन को जायज काम के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे पालिका के चक्कर.
चौमूं ( जयपुर ) । नवनियुक्त उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना आईएएस (Abhishek Surana IAS) का जनप्रतिनिधियों ने आज उनके कार्यालय में माल्यार्पण कर व बुके देकर स्वागत किया। देवी उपासक गजानंद महाराज व कांग्रेसी नेता नाथूलाल शर्मा ने नवनियुक्त उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमजन के कार्य समय पर करना ही उनकी प्रथम प्राथमिकता है।
आपको बता दें कि अभिषेक सुराना (Abhishek Surana IAS) ने सिविल सर्विसेज एग्जाम-2017 (Civil Services) में 10वीं रैंक प्राप्त की थी। भीलवाड़ा के अभिषेक ने 50 लाख के पैकेज वाली विदेश की नौकरी छोड़ सिविल सर्विसेज की तैयारी की। अभिषेक सुराना ने सिविल सर्विस की तैयारी दिल्ली से की। अभिषेक सुराणा ने ऑल इंडिया में 10वीं रैंक हासिल की । इससे पहले अभिषेक का आईएफएस और आईपीएस में भी चयन हो चुका था लेकिन सुराना को आईएएस ही बनना था। चौमूं उपखंड अधिकारी लगाए जाने से पहले सुराणा बीकानेर में सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन) के पद पर कार्यरत थे। सुराणा के चौमूं उपखंड अधिकारी लगने के बाद से ही उपखंड क्षेत्र के आमजन में खुशी की लहर है। हंसमुख स्वभाव,मिलनसार व सहयोगी प्रवृत्ति वाले सुराना का स्वागत करने में जनप्रतिनिधि व समाज सेवक ही आगे नहीं है बल्कि आमजन भी उनके स्वागत के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को सुराना से बहुत उम्मीदें हैं।


हाजी सलीम खान ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं प्रशासक का लिया चार्ज :-

चौमूं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का आज हाजी सलीम खान ने पदभार ग्रहण किया। सरकार ने कल ही आदेश जारी कर 129 नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों (Executive officers) को प्रशासक का अधिकार दिया है। हाजी सलीम खान का नीमकाथाना से चौमूं स्थानांतरण हुआ है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने हाजी सलीम खान का साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया वेब मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।
आपको बता दे की इससे पूर्व भी हाजी सलीम खान चौमूं नगरपालिका (Chomu Nagarpalika) के अधिशासी अधिकारी रह चुके हैं। हाजी सलीम खान का चौमूं से काफी जुड़ाव रहा है। मिलनसार व्यक्तित्व, हंसमुख स्वभाव व सहयोगी प्रवृत्ति के चलते हाजी सलीम खान को उनके पिछले कार्यकाल में जनता का भरपूर सहयोग व समर्थन मिला था। इनके पिछले कार्यकाल की कार्यशैली की चर्चाएं आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
[recent_posts num=”5″ cat=”7″]
हाजी सलीम खान ने पालिका क्षेत्र की सफाई, बिजली व पानी कि व्यवस्था को प्राथमिकता से लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आमजन के नगरपालिका संबंधित कार्य को प्राथमिकता से करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होगा। बहरहाल चौमूं की जनता को आशा है कि पिछले कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्यशैली की आमजन पर छाप छोड़ने वाले हाजी सलीम खान इस कार्यकाल में भी नगर के विकास में चार चांद लगाएंगे।